IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ भारत के होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने गौतम गंभीर पर ऋषभ पंत के क्रिकेट करियर को बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया। गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद पंत ने सिर्फ एक वनडे मैच खेला है और वो लगातार 50-50 प्रारूप की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भी केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका निभा रहे हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ने कीपिंग की थी और बतौर बल्लेबाज उन्होंने 41 रन की पारी खेली। वहीं माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में पंत को बेंच पर बैठना पड़ सकता है और उन्हें शायद ही किसी मैच की प्लेइंग इलेवन में मौका मिले। अब पंत को नजरअंदाज किए जाने के बाद टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन नाराज नजर आए और उन्होंने इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया।
पंत से डरती है दूसरी टीमें
वासन ने एएनआई से कहा कि आपने बांग्लादेश को 35/5 के स्कोर के बाद 228 रन बनाने दिए। अगर आप उन्हें ऐसा करने देंगे तो बड़ी टीमें आपको खा जाएंगी। गौतम गंभीर अपनी टीम चुन रहे हैं। मैं बस इस बात से बहुत परेशान हूं कि ऋषभ पंत नहीं खेल रहे हैं। मुझे नहीं पता क्यों। क्या हो रहा है? पंत एक तेजतर्रार खिलाड़ी हैं, जिनसे दूसरी टीमें डरती हैं क्योंकि वो जानते हैं कि वह अपने दम पर मैच जीता सकते हैं।
अतुल ने आगे कहा कि केएल राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्हें उनमें क्या दिखता है कि वो टेस्ट, वनडे और सब कुछ खेल रहे हैं और ऋषभ पंत अभी बेंच पर हैं। इस तरह से आप खिलाड़ियों को बर्बाद करते हैं। अगर आप किसी अच्छे खिलाड़ी को ऐसी स्थिति में डालते हैं जहां वह सोचता रहता है कि वह खेलेगा या नहीं, तो वह खिलाड़ी हीरो से जीरो बन जाएगा।2020 में भी ऋषभ ने केएल राहुल की वजह से वनडे में अपना स्थान गंवा दिया था। उन्होंने 2020 में केवल एक वनडे खेला और 2021 में 2 वनडे मैचों में हिस्सा लिया। हालांकि वो 2022 में अंतिम एकादश के नियमित सदस्य बन गए लेकिन उन्होंने एक बार फिर अपना स्थान खो दिया। ऋषभ टेस्ट प्रारूप में नियमित हैं जबकि संजू सैमसन उन्हें टी20 प्रारूप में कड़ी टक्कर दे सकते हैं।