भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों के पास वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर रमीज राजा ने साफ कर दिया है कि इस मैच में बाबर आजम की टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी कौन खिलाड़ी बन सकता है।

राजा का मानना है कि बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव पाकिस्तान के बल्लेबाजों को खूब परेशान कर सकते हैं क्योंकि बाबर आजम की अगुआई वाली टीम को स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया है। कुलदीप यादव ने अब तक खेले दो मैचों में भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और अफगानिस्तान के खिलाफ भी वह काफी किफायती नजर आए थे।

कुलदीप बन सकते हैं पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी परेशानी

कुलदीप यादव साल 2023 में भारतीय टीम के लिए वनडे में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं और उम्मीद की जा रही है कि पाकिस्तान के खिलाफ भी वह भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। रमीज राजा ने कहा कि मेरा मानना है कि विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी होगे और निश्चित रूप से वह महत्वपूर्ण प्रदर्शन करेंगे क्योंकि वह इस टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करते आए हैं और उनका औसत भी पाकिस्तान के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। इसके अलावा पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण भी कोहली के अनुकूल है।

कुलदीप यादव के बारे में रमीज राजा ने कहा कि वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे। मेरा मानना है कि कुलदीप यादव को भारतीय टीम में पाकिस्तान को ध्यान में रखकर शामिल किया गया है क्योंकि बाबर आजम की टीम कलाई के स्पिन के खिलाफ संघर्ष करती है। उन्होंने आगे कहा कि भारत की तरफ पाकिस्तान ने भी अपने दोनों मैच जीते हैं, लेकिन बाबर आजम को रन बनाने की जरूरत है क्योंकि वह टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। आपको बता दें कि बाबर आजम अब तक खेले दो लीग मैचों में रन बनाने में कामयाब नहीं रहे हैं।