इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी स्तरीय है और उनकी बॉलिंग यूनिट मजबूत है, लेकिन अगर आप भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को देखें तो यह भी कहीं से कमजोर नजर नहीं आती। भारत के पास अब गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज, मो. शमी, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर जैसे विकल्प हैं। यह सभी बेहतरीन गेंदबाज हैं और किसी भी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने का दम रखते हैं। अब पाकिस्तान के खिलाफ किसे मौका मिलेगा यह बाद में पता लगेगा, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा के पास विकल्प की कोई कमी नहीं है।

पाकिस्तान के लिए शमी बनेंगे मुसीबत

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मो. कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो फॉलो द ब्लूज पर बात करते हुए कहा कि मो. शमी बेहतरीन गेंदबाज हैं और उनका फॉर्म भी बहुत अच्छा है। यहां तक कि जसप्रीत बुमराह जब टीम में नहीं थे तब भी उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कमाल किया था और बुमराह की कमी महसूस नहीं होने दी थी। उनमें काफी प्रतिभा है और आईपीएल में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। मेरी राय में बाबर आजम को मो. शमी का सामना करने में काफी दिक्कत होने वाली है।

भारतीय गेंदबाजी यूनिट बेहद मजबूत

मो. शमी ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारतीय गेंदबाजी यूनिट के बारे में बात की और कहा कि जसप्रीत बुमराह के आने से हम और मजबूत हुए हैं। वह पूरी तरह से फिट हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं साथ ही हम उम्मीद करते हैं कि एशिया कप हमारे लिए अच्छा होगा। जब वह टीम के साथ नहीं थे तो हमें उनकी कमी महसूस होती थी कि काश वह यहां होते।

मो. शमी ने मैच के दौरान किसी भी चरण में टीम को मेरी जरूरत होती है तो मैं मौजूद रहता हूं। मुझे नई गेंद दी जाए या फिर पुरानी गेंद मुझे गेंदबाजी करने में कोई झिझक नहीं है। मेरे पास इस तरह का कोई ईगो नहीं है कि मुझे कहां और किस वक्त गेंदबाजी करवाई जाएगी। इस वक्त हम तीनों यानी (बुमराह, शमी और सिराज) बहुत अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि कौन खेलेगा। हमारा एक ही लक्ष्य है कि हम टीम के लिए सौ फीसदी दें और परिणाम हमारे पक्ष में आए।