India vs Pakistan Asia Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2023 के पहले लीग मुकाबले में टीम इंडिया को तब संभालने का काम किया जब टीम के चारों शीर्ष बल्लेबाज जल्दी पवेलियन लौट गए। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर इस मैच में ज्यादा अच्छा नहीं कर पाए और जल्दी आउट हो गए, लेकिन इशान किशन ने मुश्किल स्थिति में टीम को संभाला और खबर लिखे जाने तक उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया।
इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जड़ा अर्धशतक
इशान किशन पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे और इस मैच में उन्होंने स्थिति के मुताबिक बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया और खबर लिखे जाने तक वह क्रीज पर टिके हुए थे। इशान किशन ने बेहद धैर्यभरी पारी खेलते हुए 54 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंनेएक छक्का और 6 चौके लगाए। यह वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ उनका पहला अर्धशतक रहा। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन भी पूरे किए।
इशान किशन ने की एमएस धोनी की बराबरी
इशान किशन ने बतौर भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज लगातार चौथी पारी में अर्धशतक लगाया। पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक लगाने से पहले उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में लगातार अर्धशतक लगाया था। इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी की बराबरी भी कर ली। एमएस धोनी भारत की तरफ से बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज लगातार वनडे में चार अर्धशतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे और अब इशान किशन ने उनकी बराबरी कर ली है। धोनी ने यह कमाल साल 2011 में किया था जबकि इशान किशन ने साल 2023 में यानी 12 साल के बाद यह उपलब्धि अपने नाम की।