India vs Pakistan, Champions Trophy 2025 Match: दुबई में भारतीय क्रिकेट टीम की बस ट्रैफिक जाम में फंस गई। यही वजह रही है कि टीम इंडिया की बस पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए टॉस से बमुश्किल 35 मिनट पहले ही दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंच पाई। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक,दोनों टीमों की बसें ट्रैफिक में फंसी हुई थीं। हालांकि, दुबई इंटरनेशल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचने की रेस में पाकिस्तान की टीम ने जीती। भारतीय टीम की बस टॉस से सिर्फ 35 मिनट पहले पहुंची।
ICC Champions Trophy, 2025
Pakistan
241 (49.4)
India
244/4 (42.3)
Match Ended ( Day – Match 5 )
India beat Pakistan by 6 wickets
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के दो थ्रो-डाउन विशेषज्ञ, जो अलग-अलग आए थे, बीच में कुछ देर से इंतजार कर रहे थे। टॉस से करीब 35 मिनट पहले भारतीय टीम आखिरकार यहां पहुंची…। भीड़-भाड़ वाले ट्रैफिक को देखते हुए उम्मीद थी कि स्टेडियम जल्दी भर जाएगा। लेकिन खेल से एक घंटे पहले यह 25 प्रतिशत भी नहीं भरा था। पहली गेंद फेंके जाने के समय पर भी यह फुल हाउस नहीं था।
मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की बात करें तो मेजबान कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। सुनील गावस्कर और इयान बिशप ने अपनी पिच रिपोर्ट में बताया, ‘हम उस मैच से दो पिच आगे हैं, जिसमें भारत ने बांग्लादेश के साथ खेला था। तापमान लगभग 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास है। बादल छाए हुए हैं। दोनों ओर की बाउंड्री 70 मीटर है, जबकि सामने की ओर 81 मीटर है। हम जो उम्मीद कर सकते हैं, वह काफी हद तक वैसा ही है जैसा हमने कुछ दिन पहले देखा था।’
सुनील गावस्कर की पिच रिपोर्ट
उन्होंने बताया, ‘उस समय पिच धीमी थी। कलाई के स्पिनर के लिए बस थोड़ा सा स्पिन था और अंगुलि के स्पिनर के लिए कभी-कभी टर्न। लेकिन तेज गेंदबाजों ने विकेट चटकाए, क्योंकि गेंद बल्ले पर नहीं आ रही थी। उन्होंने धीमी बाउंसर्स का अच्छा इस्तेमाल किया। स्पिनर्स ने बीच के ओवर्स में बल्लेबाजों को शांत रखा। जो भी टीम अच्छी गेंदबाजी करेगी वह बल्लेबाजों को रोकने में सक्षम होगी। यह ऐसी पिच है जहां छक्के मारना आसान नहीं होगा। 270 के आसपास का स्कोर ऐसा स्कोर होना चाहिए जिसका आप बचाव कर सकते हैं।’
पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को जिंदा रखने के लिए भारत के खिलाफ मैच जीतना होगा। पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच न्यूजीलैंड से गंवा दिया था। टीम इंडिया ने अपना पहला मैच बांग्लादेश से जीता था।
जसप्रीत बुमराह ने बढ़ाया टीम इंडिया का हौसला
भारत और पाकिस्तान के बीच आमतौर पर बहुत ज्यादा दांव-पेंच वाला मुकाबला होता है, लेकिन रिंग ऑफ फायर में यह मैच और भी ज्यादा गर्मागर्म हो सकता है, क्योंकि क्रिकेट के पीछे बहुत सारे राजनीतिक मुद्दे हैं और भारत के पास मौजूदा चैंपियन को हराने का मौका है। आज रात रेडक्लिफ लाइन के किस तरफ जश्न मनाया जाएगा, यह वक्त बताएगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह भी टीम इंडिया का हौसला बढ़ाने मैदान पर पहुंचे। उन्होंने साथियों से मुलाकात की। यह इस बड़े मुकाबले से पहले टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाला होगा। पूरी खबर यहां पढ़ें