India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से एशिया कप 2023 और उसके बाद वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मैच खेले जाएंगे। इन दोनों देशों के बीच आखिरी मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराया था। इतने लंबे अंतराल के बाद दोनों देशों के बीच होने वाले मैच को लेकर तमाम क्रिकेट फैंस में अभी से उत्सुकता देखी जा रही है। जहां तक टी20 वर्ल्ड कप का सवाल है तो पाकिस्तान ने भारत को अब तक सिर्फ एक बार हराया है, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप के मैचों में पाकिस्तान को कभी भी भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली है।
भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर फैंस जैसा भी रोमांच महसूस करते हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का कुछ और ही मानना है। गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि इस मैच को लेकर काफी हाइप है, लेकिन काफी समय से इसकी गुणवत्ता उतनी अच्छी नहीं रही क्योंकि भारत एकतरफा पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतता रहा है। दुबई में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने शायद भारत को पहली बार हराया था। उन्होंने कहा कि भारत ने उस टूर्नामेंट (टी20 वर्ल्ड कप 2021) में ज्यादा अच्छा नहीं खेला था, लेकिन मेरे अनुसार विश्व कप में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जो मुकाबला होगा वो भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि उस मैच में गुणवत्ता बेहतर होगी।
आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच कम से कम तीन मैच खेले जा सकते हैं जिसमें एक मैच लीग होगा तो दूसरा सुपर फोर का मुकाबला हो सकता है और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो ये तीसरा मैच हो सकता है। वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत में किया जा रहा है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इसका फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारतीय टीम इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।