India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में सुपर चार का मुकाबला 10 सितंबर को खेला गया था, लेकिन बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं खेला जा सका। अब इस मैच को रिजर्व डे यानी मंगलवार को खेला जा रहा है, लेकिन इससे पहले पाकिस्तान की टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल इस टीम के स्टार अनुभवी गेंदबाज हारिस राऊफ को निगल (हल्की चोट) है और इसकी वजह से वह भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। हारिस पाकिस्तानी पेस अटैक की तिकड़ी का अहम हिस्सा हैं और बीच मे वह विकेट निकालने में माहिर हैं ऐसे में उनके नहीं होने से बाबर आजम की भारत के खिलाफ मुश्किल बढ़ जाएगी।

हारिस को लगी है हल्की चोट

पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि की है कि हारिस राऊफ को हल्की चोट लगी थी जिसकी वजह से वह भारत के खिलाफ गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। हारिस ने रविवार को भारत के खिलाफ मैच के दौरान बताया था कि उन्हें अपने शरीर के दाहिने हिस्से में थोड़ी असुविधा महसूस हो रही है। इसके बाद उन्हें एमआरआई के लिए ले जाया गया, जिसमें पता चला कि उन्हें टीयर की समस्या नहीं है। इससे पहले रविवार को उन्होंने भारत के खिलाफ 5 ओवर गेंदबाजी की थी और 27 रन दिए थे जबकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी।

लीग मैच में भारत के खिलाफ हारिस ने लिए थे 3 विकेट

हारिश राउफ ने भारत के खिलाफ सुपर चार मुकाबले से पहले यानी लीग मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और तीन भारतीय बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की थी। उन्होंने 9 ओवर में 58 रन देकर 3 सफलता अर्जित की थी और उन्होंने शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और इशान किशन को आउट करने मे सफलता हासिल की थी। लीग मैच में भारत के सभी 10 विकेट तीनों पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने लिए थे जिसमें शाहीन को चार सफलता मिली थी जबकि हारिस और नसीम को 3-3 विकेट मिले थे।