India vs Pakistan: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज गौतम गंभीर को अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। वह किसी भी चीज पर अपनी राय रखने से पहले दो बार सोचते नहीं है। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बताया कि वह इस पक्ष में नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हो। गंभीर इससे पहले भी पाकिस्तान और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लेकर इस तरह के बयान दे चुके हैं।
पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के पक्ष में नहीं है गौतम गंभीर
न्यूज18 के साथ इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर से यह सवाल किया गया था कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला जाना चाहिए। गंभीर ने दो टूक जवाब देते हुए मना कर दिया। उन्होंने कहा, ‘कोई भी क्रिकेट मैच हमारे जवानों की जिंदगी से ज्यादा बढ़कर नहीं है। कोई भी मैच अहम नहीं है।’ भारत अब केवल आईसीसी और एसीसी ट्रॉफी में ही टीम इंडिया का सामना करता है। हालांकि इन टीमों के बीच किसी भी फॉर्मेट में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है।
WTC में भारत की हार की बताई वजह
गंभीर ने यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की हार के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि भारत में लोग टीम को लेकर नहीं कुछ खिलाड़ियों को लेकर जुनून रखते हैं और यह भारत की आईसीसी ट्रॉफी न जीतने की बड़ी वजह है।
भारत की हार के बाद गंभीर ने कहा, ‘मुझे लगता है यह बात बहुत लोग नहीं कहेंगे, लेकिन सच दुनिया के सामने आना चाहिए। हमारा देश टीम को लेकर जुनूनी नहीं हैं, बल्कि टीम के बड़े खिलाड़ियों को लेकर जुनूनी हैं। हम एक खिलाड़ी को टीम से बड़ा मानते हैं। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और बाकी देशों में टीम बड़ी है, एक खिलाड़ी नहीं. यही वजह है कि हम लंबे समय से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं, क्योंकि हम टीम से ज्यादा एक खिलाड़ी से ऑब्सेस्सेड रहते हैं.’