भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को सर्वकालिक महान कप्तानों में से एक माना जाता है। धोनी खेल के इतिहास में सीमित ओवरों के प्रारूप (एकदिवसीय विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी) में तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं। भारत के पूर्व कप्तान को बतौर विकेटकीपर भी बहुत बेहतर माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने स्टंप के पीछे धोनी के कौशल के बारे में एक दिलचस्प दावा किया है।

लतीफ खुद एक विकेटकीपर-बल्लेबाज रह चुके हैं। उन्होंने कहा, एक विकेटकीपर के रूप में धोनी के आंकड़े बताते हैं कि उनका ड्रॉप प्रतिशत काफी अधिक है। लतीफ ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल ‘कॉटबिहाइंड’ में कहा, ‘धोनी एक बल्लेबाज-विकेटकीपर थे। जाहिर है धोनी बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन अगर मैं आंकड़ों में जाता हूं, तो उनका ड्रॉप प्रतिशत 21 प्रतिशत है, जो बहुत ज्यादा है, बहुत बड़ा है।’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की अगुआई कर चुके राशिद लतीफ ने कहा कि एक विकेटकीपर की सफलता को मापने के आंकड़े बहुत बाद में आए। उन्होंने कहा, ‘आप मेरे रिकॉर्ड का इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि यह विशेष रिकॉर्ड 2002 या 2003 से अस्तित्व में आया था। हम तब तक खेल चुके थे। एडम गिलक्रिस्ट का प्रतिशत मात्र 11 था, मार्क बाउचर बहुत अच्छे थे। ऑस्ट्रेलिया के टिम पेन ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन अंत में बहुत सारे कैच छोड़े।’

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सबसे अच्छे विकेटकीपर्स में से एक के रूप में इयान हीली का नाम लिया। राशिद लतीफ का मानना है कि उपमहाद्वीप की पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ने जिस तरह से शेन वार्न की गेंदों को विकेट के पीछे संभाला, वह काबिलेतारीफ था। मौजूदा दौर की बात करें तो राशिद लतीफ दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक से काफी प्रभावित हैं।

राशिद लतीफ ने कहा, ‘अगर आप पिछले 15 साल में सर्वश्रेष्ठ को देखें, तो मैं कहूंगा कि क्विंटन डीकॉक शानदार हैं। उन्होंने तीनों फॉर्मेट्स में बल्लेबाजी की है और सफेद गेंद वाले क्रिकेट में शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी की है।’

महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 इंटरनेशनल में विकेट के पीछे किए हैं सबसे ज्यादा शिकार

एमएस धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेले। इसमें उन्होंने विकेट के पीछे टेस्ट में 294 (256 कैच+38 स्टंप), वनडे में 444 (321 कैच+123 स्टंप) और टी20 इंटरनेशनल में 91 (57 कैच+34 स्टंप) शिकार किए। वह विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार करने वालों में क्रमशः पांचवें (टेस्ट में), तीसरे (वनडे में) और पहले (टी20 इंटरनेशनल) नंबर पर हैं।