IND vs PAK: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एशिया कप 2025 में भारत के खिलाफ मैच से पहले अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के पाकिस्तान के फैसले की कड़ी आलोचना की। पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। इससे पहले उन्होंने यूएई के खिलाफ अपने पिछले मैच से पहले भी ऐसा ही किया था।
सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ग्रुप मैच में भारत से 7 विकेट से हारने के बाद भारी दबाव में है और टीम के कप्तान मीडिया से बात करने से बच रहे हैं। हालांकि सुनील गावस्कर का मानना है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिर से शामिल न होने का उनका यह फैसला एशियाई क्रिकेट काउंसिल की ओर से कार्रवाई का कारण बन सकता है।
पाकिस्तान के पास बताने के लायक कुछ नहीं
गावस्कर ने इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि इसके पीछे क्या सोच है लेकिन मेरी जानकारी के मुताबिक प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जरूरी है। अगर टीमें ऐसा नहीं करती, तो मुझे नहीं पता कि इसके लिए क्या जुर्माना है और अगर कोई है भी तो आज के समय में मीडिया को शामिल करना और उन्हें जानकारी देना जरूरी है। मीडिया के साथ खुला संवाद बनाए रखना बहुत अमह है। सूत्रों या अटकलों पर निर्भर रहने के बजाय टीमों के लिए अपनी बात सीधे बताना हमेशा बेहतर होता है। शायद पाकिस्तान को लगता है कि उनके पास साझा करने के लिए कुछ नहीं है जो सच कहूं तो हैरानी की बात नहीं है।
गावस्कर ने कार्रवाई की मांग की
गावस्कर ने कहा कि मोहसिन नकवी एसीसी के प्रमुख हैं और उनके अंडर में एक संगठन है जिसमें भारत, श्रीलंका व अन्य देश शामिल हैं। ये सभी मिलकर एशियन क्रिकेटर काउंसिल बनाते हैं। जहां तक मुझे पता है कि एसीसी के अंदर इस तरह से टूर्नामेंट के लिए एक गर्वनिंग कमेटी है और वो शायद ये जानना चाहेंगे कि क्या हो रहा है। अगर नियम में यह लिखा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होना अनिवार्य है तो शायद आगे चलकर अगर कोई टीम इसका पालन नहीं करती है, तो उसके पॉइंट्स में से एक पॉइंट काट लिया जाए। यह एक बेहतर तरीका हो सकता है।