वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बाबर आजम की टीम को भारत के हाथों 7 विकेट से हार मिली और जो सपना पाकिस्तानी कप्तान इस बार देख रहे थे वह पूरा नहीं हो सका। बाबर आजम पाकिस्तान के खराब इतिहास को बदलना चाह रहे थे क्योंकि इस टीम को इससे पहले भी वनडे विश्व कप में भारत के खिलाफ जीत नहीं मिली थी। देखा जाए तो यह मैच पूरी तरफ से एकतरफा नजर आया जिसमें भारतीय टीम ने पूरी तरह से डोमिनेट किया। पाकिस्तान की टीम 191 रन पर सिमट गई और इस स्कोर को उसके गेंदबाज डिफेंड नही कर पाए।

बाबर ने बताया क्यों पाकिस्तान ने गंवाया मैच

भारतीय टीम को इस मैच में रोहित शर्मा को 86 रन जबकि श्रेयस अय्यर के 83 रन की पारी के दम पर आसान जीत मिली और इस मैच में मिली हार के बाद बाबर आजम ने कहा कि इस मैच में भारत के खिलाफ हमने अच्छी शुरुआत की थी और पहले मेर और इमाम उल हक के बीच अच्छी साझेदारी हुई और इसके बाद मेरे और रिजवान के बीच अच्छी पार्टनरशिप हुई। मैं और रिजवान सामान्य क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन अचानक से हमारे टीम का पतन हो गया और अंत अच्छा नहीं रहा। जिस तरह से हमने शुरुआत की थी हम 280-290 रन तक पहुंचना चाहते थे तो वहीं हम नई गेंद से हम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिस तरह से रोहित ने इस मैच में खेला वह शानदार था।

जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच

इस मैच में वैसे तो रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी और टीम इंडिया की जीत का आधार भी तैयार किया, लेकिन जसप्रीत बुमराह को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। बुमराह ने इस मैच में 7 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए और उन्होंने इस मैच में मो. रिजवान और शाबाद खान को आउट किया। बुमराह के अलावा इस मैच में भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर को छोड़कर हार्दिक पांड्या, मो. सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा को भी दो-दो विकेट मिले।