टीम इंडिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा ऐलान कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि हम भारतीय टीम को हरा सकते हैं और साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में हमने ऐसा किया था।

मैच से ज्यादा मैच के टिकटों का है दवाब

बाबर आजम ने कहा कि सबसे अहम यह है कि हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में एक टीम के रूप में बेस्ट प्रदर्शन कर सकते हैं। भारत के खिलाफ मैच और यहां कि परिस्थिति में गेंदबाजी के लिए गलती की संभावना न्यूनतम है। आपके पास जो अनुभव है वह आपको बेहतर खेलने में मदद करता है। मैच से ज्यादा हम पर मैच के टिकटों का दवाब है। हमने 2021 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था और मुझे लगता है कि इस वनडे वर्ल्ड कप में हम ऐसा कर सकते हैं।

अपनी गलती से होता हूं आउट

बाबर आजम ने अब तक खेले गए दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और इसके बारे में उन्होंने कहा कि मैंने अब तक इस वर्ल्ड कप में ज्यादा रन नहीं बनाए हैं, लेकिन मुझे उम्मीद है कि इसमें बदलाव आएगा। अगर आप वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं तो आपको अच्छी फील्डिंग भी करनी होगी और हम इस पर काम कर रहे हैं। मुझे लगता है कि अतीत में जो हुआ वह अहम नहीं है और हम वर्तमान में जीना चाहते हैं। मुझे लगता है कि हम भारत के खिलाफ अच्छा कर सकते हैं।

बाबर आजम ने आगे कहा कि उन्हें कोई गेंदबाज आउट नहीं कर सकता है और मैं अपना विकेट सिर्फ अपनी गलती से ही गंवाता हूं। मेरी कोशिश रहती है कि पहले की गई गलतियों को मैं नहीं दोहराऊं। भारत बनाम पाकिस्तान हमारे लिए दबाव वाला मैच नहीं है, हमने हाल के दिनों में एक-दूसरे के साथ काफी खेला है। हमें नसीम शाह की कमी खलेगी लेकिन शाहीन हमारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है और हमें उस पर विश्वास है। हमारे कई प्रशंसक अहमदाबाद आएंगे, हमारे पास उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करने का मौका है।