भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच के लिए क्रिकेट फैंस बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। इस एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच प्रतिद्वंदिता अपने चरम पर होती है और फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी इसका आनंद लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी विरोधी टीम पर दबदबा बनाने के लिए अपना 100 फीसदी देते हैं।
भारत के खिलाफ वनडे में बाबर का बेस्ट स्कोर है 48 रन
बाबर आजम ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंदिता किसी से छिपी नहीं है और पूरी दुनिया दोनों देशों के बीच मैच का आनंद लेती है। यहां तक की खिलाड़ी भी इस मैच का पूरा मजा लेते हैं क्योंकि मुझे लगता है कि दोनों देशों के बीच मैच के दौरान क्रिकेट का स्तर काफी अच्छा और प्रतिस्पर्धी होता है। क्रिकेट फैंस भी दोनों देशों को बीच होने वाले मैच को मिस करते हैं और इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ी अपना सौ फीसदी देते हैं।
आपको बता दें कि बाबर आजम इस वक्त वनडे प्रारूप में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं और उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में अफगानिस्ता को 3-0 से हराकर वनडे की नंबर एक टीम भी बन गई है। बाबर आजम की वनडे में बल्लेबाजी की बात करें तो 103 मैचों में उन्होंने 58.45 की औसत से 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले सबसे तेज खिलाड़ी भी बने।
भारत के खिलाफ अगर बाबर आजम का वनडे में प्रदर्शन की बात करें तो वह अब तक ज्यादा प्रभावी नहीं रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भारत के खिलाफ 5 वनडे मैचों में 31.60 की औसत और 75.96 की स्ट्राइक रेट के साथ सिर्फ 158 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ अब तक एक अर्धशतक तक भी नहीं लगाया है और उनका बेस्ट स्कोर 48 रन रहा है। वहीं एशिया कप में पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस उम्मीद करेंगे कि बाबर आजम भारत के खिलाफ अच्छा स्कोर करें।