एशिया कप 2023 के सुपर 4 मुकाबले के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है। सुपर 4 में भारत को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है जो वनडे प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम है। दोनों टीमें लीग मुकाबले में भिड़ी थी, लेकिन बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो पाया था और बिना किसी नतीजे के यह समाप्त हुआ था। अब भारत औऱ पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को खेला जाएगा।
भारत के खिलाफ नहीं फेंकी बेस्ट स्पैल, उसका आना अभी बाकी
इस मैच में एक जो बड़ी बात सामने आई थी वह यह थी कि भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पाकिस्तान की पेस अटैक के सामने पूरी तरह से बेदम नजर आई थी। इस मैच में पाकिस्तान के पेस गेंदबाजों ने भारत से सभी 10 विकेट लिए थे जिसमें शाहीन अफरीदी 4 विकेट के साथ सबसे ज्यादा सफल रहे थे जबकि हारिस राऊफ और नसीम शाह तो 3-3 सफलता मिली थी।
भारत के खिलाफ लीग मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट लिए थे। शाहीन ने भारत के खिलाफ शानदार स्पैल फेंकी थी, लेकिन उनका कहना है कि अभी तो उनका बेस्ट आना बाकी है। शाहीन अफरीदी भारत के लिए सुपर 4 मुकाबले में भी सबसे बड़ी चुनौती होंगे। शाहीन ने न्यूज एजेंसी एएफपी से बात करते हुए कहा कि भारत के खिलाफ हर मैच स्पेशल होता है और लोग इस मुकाबले को देखना पसंद करते हैं। अंडर-16 खेलने से पहले मैं इस मैच (भारत-पाकिस्तान) का बेसब्री से इंतजार करता रहता था।
उन्होंने आगे कहा कि भारत के खिलाफ लीग मैच में मैंने जो स्पैल फेंकी थी वह बेस्ट नहीं थी। यह तो सिर्फ शुरुआत है और मेरा बेस्ट अभी आना बाकी है। अगर आप पाकिस्तान के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हैं और नई गेंद से शुरुआत करते हैं तो फिर लोग आपसे उम्मीद तो करते ही हैं। शाहीन ने कहा कि हमें पता है कि नई और पुरानी गेंद के साथ हमें किस तरह का रोल टीम के लिए प्ले करना है। हारिस हमसे तेज हैं और वह अपने पेस के साथ काफी प्रभाव डालते हैं। नसीम और मैं जल्दी विकेट लेने का प्रयास करते हैं।