India vs Pakistan Asia Cup 2023 Super 4 match: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी टीम के मौजूदा पेस तिकड़ी की जमकर तारीफ की। उनका मानना है कि शाहीन अफरीदी, हारिस राऊफ और नसीम शाह की तिकड़ी दुनिया की बेस्ट पेस अटैक है। वहीं उन्होंने माना कि शाहीन अफरीदी दुनिया के सबसे घातक तेंज गेंदबाजों में से एक हैं।

पाकिस्तान के पास है दुनिया की बेस्ट पेस अटैक

स्टार स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि पाकिस्तान बार-बार ऐसे तेज गेंदबाज पैदा करने में सक्षम हो रहा है जो वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी घाक जमाने में सफल रहे हैं। मुझे नहीं पता इसका कारण क्या है। पहले पंजाब में (पाकिस्तान में स्थित) बहुत तेज गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन इनमें एक रावलपिंडी से हैं दो पठान हैं। यह पेस बैटरी मुझे पुराने दिनों की याद दिलाते हैं।

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि मैं कहूंगा कि इस समय शाहीन अफरीदी दुनिया के बेस्ट पेस गेंदबाजों में से एक हैं। इस वक्त वह अपने करियर में शीर्ष पर हैं तो वहीं हारिस राऊफ की विकेट लेने की वही मानसिकता है। यहां तक कि शाहीन अफरीदी की भी यही मानसिकता रहती है कि वह विकेट कैसे निकालें। शोएब ने नसीम की भी तारीफी की और उनका मानना है कि वह गेंद को शाहीन से भी बेहतर तरीके से स्विंग करा सकते हैं। नसीम पाकिस्तान के लिए असली विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जब हम नसीम शाह के बारे में बात करते हैं तो मैंने उन्हें और उनके भाई को भी एक संदेश भेजा है कि स्टॉक गेंदबाज बनने की जगह अधिक विकेट लेने वाली गेंदें फेंके। मुझे लगता है कि उन्हें विकेट लेने वाला गेंदबाज बनाने का संदेश दे दिया गया है और वह स्टॉक गेंदबाज नहीं हैं। वही गेंद को शाहीन से भी ज्यादा सीम करता है और मुझे लगता है कि वह गेंद को और भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह तिकड़ी बेस्ट पेस अटैक में से एक है।