एशिया कप 2025 में रविवार (14 सितंबर) को भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मैच होना है। भारत में कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को मद्देनजर इस मैच को बहिष्कार करने की मांग तेज है। हालांकि, 1983 वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे मदन लाल का कहना है कि इस मैच से नहीं बचा जा सकता। सुनील गावस्कर और कपिल देव के साथी कहा कि इस पर बहुत से लोगों की रोजी-रोटी निर्भर है और सरकार ने इस मैच को मंजूरी दे दी है।

मदन लाल ने कहा कि जब भी इन चिर-प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच मैच होता है तो राजनीति होती है। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले ने उन्हें समेत हर भारतीय को आहत किया है, लेकिन इस मैच से ऊपर से नीचे तक बहुत से लोग जुड़े हैं, जिनकी रोजी-रोटी इस मैच पर निर्भर है।

“डबल जवाब” देने का समय

मदन लाल ने कहा, “सरकार ने इजाजत दे दी है, तो दिक्कत क्या है? हमने पाकिस्तान न जाने का फैसला किया था। अब पाकिस्तान को ही तय करना है कि वे खेलना चाहते हैं या नहीं। पहलगाम हमले ने हमें जरूर आहत किया है; हम देशभक्त हैं। अब उन्हें “डबल जवाब” देने का समय आ गया है।

संजय मांजरेकर ने भारत के लिए जारी की चेतावनी, पाकिस्तान की ये नई रणनीति बन सकती है बड़ी चुनौती

कई लोगों की रोजी-रोटी निर्भर

मदन लाल ने कहा, “पाकिस्तान बदलने वाला नहीं है; वह वैसा ही रहेगा। हालांकि, आप इसे (मैच को) टाल नहीं सकते, क्योंकि बहुत लोगों की रोजी-रोटी इसी पर निर्भर है, टेलीकास्टरों से लेकर शीर्ष पर बैठे लोगों तक। लेकिन हमारी भावना देश के साथ है, देशभक्ति की है। यह हम पर निर्भर है कि हम पाकिस्तान को क्या जवाब देते हैं। बीसीसीआई का क्या रुख है?” भारत ने अपने अभियान की शुरुआत संयुक्त अरब अमीरात पर नौ विकेट की जीत के साथ की। पाकिस्तान ने शुक्रवार को ओमान पर 93 रनों की जीत हासिल की।