एशिया कप 2023 के पहले मैच में भारत का सामना पाकिस्तान से है। यह मुकाबला कैंडी के पल्लीकेल्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। रोहित के इस फैसले पर कई दिग्गज अब सवाल खड़े कर रहे हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने रोहित शर्मा के फैसले को गलत ठहराया है।
गेंदबाजी में गहराई की चिंता कोई नहीं करता- मांजरेकर
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा है कि भारत ने बल्लेबाजी में गहराई रखने की वजह से मोहम्मद शमी को बाहर कर शार्दुल ठाकुर को खिलाया है, मेरे यह नहीं समझ आता कि हर कोई बल्लेबाजी में गहराई पर ध्यान दे रहा है कोई गेंदबाजी की बात क्यों नहीं करता। मैं रोहित के इस विचार के थोड़ा खिलाफ हूं।
शमी, सिराज और बुमराह के साथ उतरना- मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने आगे कहा कि मैं बल्लेबाजी में गहराई के बारे में बात नहीं करूंगा। रोहित ने शमी की जगह शार्दुल को खिलाकर बड़ी गलती की है। मेरा मानना है कि इस पिच पर मोहम्मद शमी को खिलाने का फायदा हो सकता था, क्योंकि उनसी अच्छा गेंद को घुमाना कोई नहीं जानता। भारत को शमी, सिराज और बुमराह के साथ उतरना चाहिए था, जैसे पाकिस्तान अपनी तीन प्रमुख तेज गेंदबाजों के साथ उतरा है। मांजरेकर ने कहा कि बल्लेबाजी में गहराई की चिंता टीम में असुरक्षा का संकेत देती है।