India vs Pakistan Asia Cup 2023 Playing 11 Prediction: एशिया कप में ग्रुप स्टेज की भिड़ंत के बाद चिर प्रतिद्वंदी भारत-पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में एकबार फिर रविवार को आमने-सामने होंगे। सुपर 4 में जहां पाकिस्तान अपना दूसरा मुकाबला खेलेगी तो वहीं टीम इंडिया का यह पहला मैच होगा। पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया था। ग्रुप स्टेज में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई भिड़ंत का रोमांच अधूरा रहा था, क्योंकि बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया था, लेकिन एसीसी ने इस महामुकाबले के लिए रिजर्व डे घोषित किया है।

इशान की जगह आएंगे राहुल?

पाकिस्तान के खिलाफ इस हाईवोल्टेज मैच से पहले हर किसी की नजर इस बात पर है कि भारत किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगा? यह सवाल इसलिए ज्यादा अहम है क्योंकि एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों से दूर रहे केएल राहुल अब टीम का हिस्सा बन गए हैं और नेट में जमकर पसीना बहाते दिखे हैं। उन्होंने नेट में विकेटकीपिंग का भी अभ्यास किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि इशान किशन को बाहर बिठाकर राहुल को प्लेइंग इलेवन में लाया जा सकता है।

इशान के साथ होगा नाइंसाफी!

इशान किशन की जगह अगर केएल राहुल प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो यह कहीं न कहीं इशान के साथ यह नाइंसाफी होगी, क्योंकि इशान इस वक्त जबरदस्त लय में हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मैच में 80 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इशान किशन ने इससे पहले वेस्टइंडीज में भी लगातार तीन वनडे मैचों में तीन अर्द्धशतक लगाए थे। पाकिस्तान के खिलाफ उनका लगातार चौथा अर्द्धशतक था।

बुमराह भी टीम के साथ जुड़े

केएल राहुल के अलावा जसप्रीत बुमराह भी पिता बनने के बाद टीम के साथ जुड़ गए हैं। बुमराह नेपाल के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे। वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद मुंबई लौट गए थे, लेकिन अब बुमराह टीम के साथ जुड़ गए हैं। बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में लाया गया था। ऐसे में क्या फिर से बुमराह की जगह शमी को बाहर किया जाएगा? या फिर शार्दुल बाहर बैठेंगे।

भारत-पाकिस्तान मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ/मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल/इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव</p>