अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 महीने बाद वापसी करते ही केएल राहुल ने एक माइलस्टोन अपने नाम कर लिया है। दरअसल, राहुल ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में 14 रन बनाते ही वनडे करियर में अपने 2000 रन पूरे कर लिए। राहुल ने 55वें वनडे मैच में और 53 पारियों में यह माइलस्टोन अपने नाम किया। बता दें कि केएल राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है।

फास्टेस्ट 2000 रन बनाने वाले तीसरे संयुक्त बल्लेबाज बने राहुल

भारत के लिए सबसे तेज 2000 वनडे रन पूरे करने वाले केएल राहुल तीसरे साझा बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले विराट कोहली भी इतनी ही पारियों में 2000 रन पूरे कर चुके हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में टीम इंडिया के गब्बर शिखर धवन शीर्ष पर हैं। धवन ने यह उपलब्धि 48 पारियों में हासिल की थी जबकि नवजोत सिंह सिद्धू और सौरव गांगुली संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 52 पारियों में यह कारनामा किया था।

सबसे तेज 2000 रन बनाने वाला भारतीय खिलाड़ी

पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में केएल राहुल को श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्हें 4

वनडे डेब्यू में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं राहुल

केएल राहुल का वनडे करियर बहुत ही अच्छा रहा है। 2014 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले राहुल अभी तक 55 वनडे मैचों में 45.52 की औसत से 2003 रन बना चुके हैं। वनडे में उनके नाम 5 शतक और 13 अर्द्धशतक दर्ज हैं। राहुल ने 2016 में अपने वनडे डेब्यू में ही शतक लगाया था। वनडे डेब्यू में वह शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था। अपने करियर में राहुल अधिकांश समय तक सलामी बल्लेबाज टीम में खेले हैं, लेकिन इसके अलावा नंबर 4 और 5 पर भी उन्होंने बल्लेबाजी की है।