भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कहीं भी हो और किसी भी टूर्नामेंट का हो रोमांच हमेशा चरम पर होता है। हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप 2021 के शुरुआती मुकाबले में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। वहीं अब आगामी राष्ट्रमंडल खेलों में एक बार फिर दोनों देश की टीमों के बीच मुकाबला होगा। हालांकि इस बार मुकाबला पुरुष टीम के बीच नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीमों के बीच होगा।

आपको बता दें कि 2022 कॉमनवेल्थ खेलों के लिए क्रिकेट को शामिल किया गया है। महिला क्रिकेट और टी20 फॉर्मेट पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों में पदार्पण करने जा रहा है। आखिरी बार क्रिकेट 1998 में कुआलालम्पुर में खेला गया था। 1998 के कॉमनवेल्थ खेलों में वनडे फॉर्मेट खेला गया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

2022 के संस्करण में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। इसके लिए टीमें दो ग्रुप में बांटी गई हैं। भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ग्रुप-A में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के अलावा एक और टीम शामिल होगी जो क्वालीफायर से आएगी। इस इवेंट के लिए क्वालीफायर 2022 की शुरुआत में खेले जाएंगे।

क्या है पूरा कार्यक्रम?

ग्रुप-A के मैच इस प्रकार से हैं:-

  • 29 जुलाई 2022: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत और पाकिस्तान बनाम बारबाडोस।
  • 31 जुलाई 2022: भारत बनाम पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया बनाम बारबाडोस।
  • 3 अगस्त 2022: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान और बारबाडोस बनाम भारत।

ग्रुप-B के मैच इस प्रकार से हैं:-

  • 30 जुलाई 2022: न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड बनाम कॉमनवेल्थ क्वालीफायर।
  • 2 अगस्त 2022: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका और कॉमनवेल्थ क्वालीफायर बनाम न्यूजीलैंड।
  • 4 अगस्त 2022: दक्षिण अफ्रीका बनाम कॉमनवेल्थ क्वालीफायर और इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड।

भारत राष्ट्रमंडल खेल 2022 की महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में 29 जुलाई को आस्ट्रेलिया का सामना करेगा। इसके अलावा 6 अगस्त को सेमीफाइनल, फाइनल और ब्रॉन्ज मेडल मैच 7 अगस्त को खेले जाएंगे। आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी थी। वहीं भारत और पाकिस्ता के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 31 जुलाई को खेला जाएगा।

Lanka Premier League: श्रीलंका में मचेगी टी20 क्रिकेट की धूम, 5 टीमों की इस लीग में होंगे कुल 24 मुकाबले; यहां देखिए टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अपने बयान में कहा, ‘‘महिला क्रिकेट प्रतियोगिता 29 जुलाई से एजबेस्टन में आयोजित की जाएगी। कांस्य पदक और स्वर्ण पदक के लिए मैच 7 अगस्त को खेले जाएंगे।’’

पहला मैच 29 जुलाई को शुरुआती सत्र में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा जिसके बाद पाकिस्तान का सामना बारबाडोस से होगा। गौरतलब है कि बारबाडोस वही टीम है जिसने वेस्टइंडीज से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के रूप में हाल में पुष्टि की थी।