IND vs NZ 3rd ODI: भारत को इंदौर वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों 41 रन से हार मिली और टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से विराट कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ जमकर संघर्ष किया और 108 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली, लेकिन वो टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो पाए।
कोहली ने इस मैच में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 85वां शतक लगाया जबकि ये वनडे में उनके करियर का 54वां शतक रहा। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 85 शतक लगाने वाले बैटर बने और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया साथ ही साथ ये इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका 10वां शतक रहा और उन्होंने एक साथ जो रूट, जैक कैलिस और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।
कोहली ने रूट, कैलिस, सचिन को छोड़ा पीछे
विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना 10वां शतक लगाया और अब वो इस टीम के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। .कोहली ने अपनी 73वीं पारी में ये कमाल किया व एक साथ जो रूट, कैलिस और तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। इन तीनों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9-9 शतक लगाए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स
10 शतक – विराट कोहली (73 पारी)
9 शतक – जो रूट (71 पारी)
9 शतक – जैक कैलिस (76 पारी)
9 शतक – सचिन तेंदुलकर (80 पारी)
कोहली ने सबसे कम पारियों में लगाया 85वां इंटरनेशनल शतक
कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में जो शतक लगाया वो उनके इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 85वां शतक रहा और अब वो इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 85 शतक लगाने वाले बैटर बने। कोहली ने ये कमाल अपनी 626वीं पारी में किया और तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ये 85 शतक 673वीं पारी में लगाया था।
सबसे कम पारियों में 85 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले बैटर
626 पारी – विराट कोहली
673 पारी – सचिन तेंदुलकर
