भारत ने न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में हराकर खिताब जीता था। उसके बाद से न्यूजीलैंड ने लगातार 9 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले जीते। अब भारतीय टीम ने कीवी टीम के विजय रथ को रोका और वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज की। भारत के लिए इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली। विराट शतक से जरूर चूके लेकिन 93 रन की पारी उन्होंने खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने।
विराट कोहली शतक से चूके, लगातार 5 पारियों में किया बड़ा कारनामा; वडोदरा वनडे में बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड
वहीं भारत की यह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में विश्व कप 2023 के बाद से लगातार आठवीं जीत है। जबकि भारतीय सरजमीं पर भी भारत ने लगातार आठवीं बार न्यूजीलैंड को वनडे मैच में हराया है। विराट कोहली इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने और यह उनके वनडे करियर का 45वां अवॉर्ड था। वह इस मामले में बस सचिन तेंदुलकर (62) और सनथ जयसूर्या (48) से ही पीछे हैं।
विराट कोहली इसलिए हैं चेज मास्टर?
विराट कोहली ने एक बार फिर बता दिया कि उन्हें चेज मास्टर क्यों कहा जाता है। विराट ने अभी तक वनडे इंटरनेशनल में 300 प्लस रन का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उनके आंकड़े इस बात के गवाह हैं। विराट ने 12 पारियों में 300 प्लस रन चेज करते हुए 871 गेंद पर 1091 रन बनाए हैं। उनका औसत 121.22 और स्ट्राइक रेट 125.25 का है। उनके नाम सात शतक और दो शतक भी दर्ज हैं।
New Zealand in India, 3 ODI Series, 2026
India
306/6 (49.0)
New Zealand
300/8 (50.0)
Match Ended ( Day – 1st ODI )
India beat New Zealand by 4 wickets
भारत के सामने इस मैच में लक्ष्य था 301 रन का जिसे टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान शुभमन गिल ने भी 56 रन की पारी खेली। वहीं लंबे वक्त बाद टीम में लौटे उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। अंत में सबसे महत्वपूर्ण केएल राहुल के नाबाद 29 और हर्षित राणा की भी 29 रन की पारी ने टीम को जीत तक पहुंचाया। भारत ने 20वीं बार वनडे में 300 प्लस रन का सफल चेज किया।
ODI में सबसे ज्यादा 300+ के सफल रन चेज
- भारत- 20
- इंग्लैंड- 15
- ऑस्ट्रेलिया- 14
- पाकिस्तान- 12
- न्यूजीलैंड- 11
- श्रीलंका- 11
DC vs GG: नंदनी शर्मा की हैट्रिक, 32 रन का सबसे महंगा ओवर; WPL के चौथे मैच में रिकॉर्ड की लगी लाइन
भारत के लिए इस मैच में बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। प्रसिद्ध कृष्णा के आखिरी ओवर को हटा दें तो सभी ने अच्छी गेंदबाजी की। सिराज, हर्षित और कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव को भी एक सफलता मिली थी। अब सीरीज में भारत 1-0 से आगे है और सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।
