न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया की मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। इस टीम के ऑलराउंडर बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे और वह अब कीवी टीम के खिलाफ नहीं खेलेंगे तो वहीं दूसरी तरफ माना जा रहा था कि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 पर सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है, लेकिन वह भी अब इंजर्ड हो गए हैं तो वहीं इशान किशन को भी मधुमक्खी ने काट लिया।
सूर्यकुमार यादव के हाथ में लगी चोट
सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने के बाद यह साफ नहीं है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं। सूर्यकुमार यादव को शनिवार को अभ्यास सत्र के दौरान दाहिनी हाथ की कलाई में चोट लग गई थी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में पता नहीं लग पाया है। चोट लगने के बाद सूर्यकुमार यादव दर्द में दिख रहे थे और उन्होंने इसके बाद अभ्यास नहीं किया।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के लिए भारत को हार्दिक पांड्या का विकल्प चुनना होगा और इसके लिए टीम इंडिया के पास सूर्यकुमार यादव और इशान किशन के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं, लेकिन इशान किशन को भी मधुमक्खी ने काट लिया है ऐसे में क्या यह दोनों खेल पाएंगे यह बड़ा सवाल है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहाकि हार्दिक पांड्या हमारे लिए एक अहम खिलाड़ी हैं। वह शानदार ऑलराउंडर हैं और उनकी वजह से टीम को संतुलित करने में मदद मिलती है, लेकिन वह इस मैच को मिस करने वाले हैं। इसकी वजह से देखना होगा कि हमारे लिए सबसे बेस्ट संयोजन क्या हो सकता है। हमें बाकी के 14 में से 11 खिलाड़ियों का चयन करना होगा जो उपलब्ध हैं। कभी-कभी इस तरह की स्थिति सामने आ जाती है और इसकी वजह से ही आपको एक टीम मिलती है।