India vs New Zealand CT 2025 final: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा दिया और 12 साल के बाद इस खिताब पर कब्जा किया। भारत ने ओवरऑल तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का टाइटल जीता। इससे पहले सौरव गांगुली और एमएस धोनी ने ये कमाल किया था। भारत को ये खिताब दिलाने में पूरी टीम का जबरदस्त योगदान रहा, लेकिन श्रेयस अय्यर कुछ खास रहे।

श्रेयस ने भारत के लिए बनाए सबसे ज्यादा रन

इस टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर की बैटिंग काफी अच्छी रही और वो भारत की तरफ से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर रहे। श्रेयस अय्यर ने इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से 5 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 243 रन बनाए। श्रेयस का इस दौरान औसत 48.60 का रहा। वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने 5 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की मदद से 218 रन बनाए।

रोहित शर्मा ने बनाए 180 रन

इस टूर्नामेंट में भारत के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 5 मैचों में एक शतक की मदद से 188 रन बनाए और उनका औसत इस दौरान 47.00 का रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में एक अर्धशतक की मदद से 180 रन बनाए और उनका औसत 36.00 रहा। वैसे इस टूर्नामेंट में ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर श्रेयस अय्यर रहे तो वहीं पहले स्थान पर न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र रहे जिन्होंने 4 मैचों में 163 रन बनाए।

इस मैच में यानी फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था और पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। इस मैच में भारत के लिए विजयी चौका रविंद्र जडेजा ने लगाया और टीम को चैंपियन बना दिया।

2025 चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन

263 रन – रचिन रवींद्र
243 रन – श्रेयस अय्यर
227 रन – बेन डकेट
225 रन – जो रूट
218 रन – विराट कोहली
216 रन – इब्राहिम जादरान