IND vs NZ 1st ODI: भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे और इस वनडे सीरीज से ठीक पहले उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 2 मैच खेले थे और अच्छी लय में भी नजर आए थे।
श्रेयस ने विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में मुंबई की कप्तानी की थी और पहले मैच में अर्धशतक लगाया था हालांकि दूसरे मैच में वो अर्धशतक लगाने से चूक गए थे और पूरी तरह से फिट भी नजर आए थे। ऐसे में वो फिर से चौथे नंबर पर भारत के लिए बैटिंग करते नजर आ सकते हैं। बीसीसीआई की तरफ से पहले ही कहा गया था कि श्रेयस की उपलब्धता उनकी फिटनेस पर निर्भर होगी और वो जिस तरह से खेले उसके बाद ऐसा लगा कि उन्हें अब कोई परेशानी नहीं है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस का वनडे रिकॉर्ड है शानदार
श्रेयस अय्यर का न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे रिकॉर्ड काफी शानदार है और उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ जमकर रन बनाए हैं। श्रेयस ने इस टीम के खिलाफ अब तक 10 मैच खेले हैं और इनकी 9 पारियों में उन्होंने 67.88 की औसत के साथ 611 रन बनाए हैं। श्रेयस ने इस टीम के खिलाफ अब तक 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 105 रन रहा है। इन मैचों में श्रेयस ने 55 चौके और 18 छक्के भी लगाए हैं।
श्रेयस अय्यर के वनडे रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक 73 वनडे मैचों की 67 पारियों में 2917 रन बनाए हैं। इस दौरान श्रेयक के बल्ले से कुल 5 शतक और 23 अर्धशतक निकले हैं। उनका स्ट्राइक रेट इन मैचों में 47.81 रहा है और उनका बेस्ट स्कोर वनडे में नाबाद 128 रन रहा है।
वैभव सूर्यवंशी ने ध्वस्त कर दिया बाबर आजम का महारिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बैटर
