भारतीय टीम (Team India) को 25 अक्टूबर से न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम देने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को कप्तान बनाया गया है। शिखर धवन को इससे पहले जिम्बाब्वे दौरे पर भी कप्तान बनाया गया था। लेकिन केएल राहुल (KL Rahul) के टीम में आते ही कप्तानी की जिम्मेदारी उन्हें सौंप दी गई। इसको लेकर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने कहा कि मुझे कुछ खोने का डर नहीं है।

केएल राहुल को कप्तानी दिए जाने पर बोलें शिखर धवन (Shikhar Dhawan talk about Captaincy given to KL Rahul)

धवन से जब पूछा गया कि जिम्बाब्वे दौरे पर उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तान बना दिया गया था, तो इसपर धवन ने कहा कि, मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि मुझे कप्तानी करने का मौका मिला। जिम्बाब्वे की बात करें तो केएल राहुल उस दौरान टीम के उप- कप्तान थे। वो चोट से वापस आ रहे थे और उनके एशिया कप खेलना था। अगर रोहित शर्मा चोटिल हो जाते तो एशिया कप में केएल राहुल को ही कप्तानी करनी पड़ती। इसलिए उन्हें कप्तानी का मौका दिया गया। ऐसे में मुझे लगा कि, राहुल को यहां जिम्बाब्वे दौरे से थोड़ा अनुभव मिलेगा।

कप्तानी जाने का बिल्कुल डर नहीं (No fear of going to the captaincy)

अपनी कप्तानी को लेकर धवन ने कहा कि, मुझे इस बात का बिल्कुल भी डर नहीं है कि मेरी कप्तानी चली जाएगी। नौकरी आती और जाती रहती है लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम खाली हाथ आए थे और सभी को खाली हाथ ही जाना है। बाकी सब तो यहीं रह जाना है। इसलिए मुझे इसका डर नहीं है।

धवन ने आगे कहा कि, मुझे इससे बिल्कुल तकलीफ नहीं हुई। क्योंकि कुछ भी होता है तो वो अच्छे के लिए होता है। मेरे पास साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को लीड करने का मौका था और सेलेक्टर्स ने मुझपर भरोसा दिखाया था। आज कल खिलाड़ियों को फैंस से काफी ज्यादा गाली पड़ती है। ऐसे में हमें इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए. क्योंकि बुरी चीजें आपके साथ ज्यादा समय तक नहीं रहती।