करोड़ों लोगों की उम्मीदों का भार लेकर भारतीय टीम बुधवार को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच को देखने के लिए कई सेलिब्रेटी पहुंचे। टॉस से पहले टीम के खिलाड़ी जब मैदान पर उतरे तो उनके साथ एक बेहद ही खास मेहमान नजर आए जिन्हें देखकर सिर्फ क्रिकेट ही नहीं बल्कि फुटबॉल फैंस भी खुश हो जाएंगे।

डेविड बेकहम पर खेलेंगे

इंग्लैंड के दिग्गज फुटबॉलर डेविड बेकहम बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। लंदन में रहने वाले बेकहम 7480 किमी दूर मुंबई आए थे। टॉस से पहले वह महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर पहुंचे। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से जाकर बातचीत की। मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने मुलाकात की।

इसी दौरान डेविड बेकहम ने मैदान पर पड़ी फुटबॉल को विराट कोहली को पास दिया और मैदान गूंज उठा। डेविड बेकहम सोशल इंस्टाग्राम पर भी विराट कोहली को फॉलो करते हैं। बेकहम और सचिन ने इसके बाद कीवी खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। बेकहम और सचिन दोनों ही यूनिसेफ के एंबेसडर हैं।

भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को विश्व कप के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है । भारत ने ग्रुप चरण में सभी नौ मैच जीते थे जबकि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम रही।