वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाया और उसके ठीक बाद श्रेयस अय्यर ने भी शतकीय पारी खेल डाली। श्रेयस अय्यर ने इस वर्ल्ड कप में लगातार दूसरा शतक भी लगाया। इससे पहले श्रेयस ने 9वें लीग मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ नाबाद 128 रन की पारी खेली थी और इसके ठीक बाद सेमीफाइनल में कीवी टीम के खिलाफ भी उन्होंने यह कमाल कर दिया।

श्रेयस अय्यर ने सेमीफाइनल में जड़ा शतक

श्रेयस अय्यर भारत के लिए पहला वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले ही सेमीफाइनल में शतक लगाने का कमाल कर दिया। श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले साल 2003 में सौरव गांगुली ने और फिर विराट कोहली ने 2023 में यह कमाल किया था।

श्रेयस अय्यर ने इस मैच में पहले अपना अर्धशतक 35 गेंदों पर 2 छक्के और 4 चौकों के साथ पूरा किया और उससे बाद उन्होंने अपने शतक 67 गेंदों पर पूरा कर लिया। इस पारी के दौरान उन्होंने 8 छक्के और 3 चौके लगाए। यह श्रेयस का वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा शतक रहा साथ ही उनके वनडे क्रिकेट करियर का 5वां शतक रहा।

नॉकआउट में सबसे तेज शतक श्रेयस अय्यर के नाम, गिलक्रिस्ट को छोड़ा पीछे

श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट में सबसे तेज लगाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने साल 2007 में 72 गेंदों पर शतक लगाया था। इस मैच में श्रेयस अय्यर ने 70 गेंदों पर 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से 105 रन की पारी खेली।

कोहली और श्रेयस ने तोड़ा रोहित व रैना का रिकॉर्ड

इस मैच में श्रेयस अय्यर ने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 163 रन की साझेदारी की और वह वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच में भारती की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले पेयर बन गए। कोहली और श्रेयस ने 8 साल पुराना रोहित शर्मा और सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में भारत के लिए 112 रन की साझेदारी की थी।

भारत के लिए वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे बड़ी साझेदारी

163 रन – विराट कोहली और श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023, सेमीफाइनल
122 रन – रोहित शर्मा और सुरेश रैना बनाम बांग्लादेश, मेलबर्न, 2015 क्वार्टर फाइनल
116 रन – एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा बनाम न्यूजीलैंड, मैनचेस्टर, 2019 सेमीफाइनल
109 रन – गौतम गंभीर और एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, मुंबई, 2011 फाइनल
103 रन – सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली बनाम केन, डरबन, 2003 सेमीफाइनल