भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के बल्लेबाजों का जबरदस्त योगदान रहा जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर शामिल रहे। इस मैच में कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली।
इस मुकाबले में गिल के रिटायर हर्ट होने के बाद श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर मैदान पर आए और जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया और अपना शतक सिर्फ 67 गेंदों पर ही पूरा कर लिया। इस मैच में उन्होंने 70 गेंदों पर 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से 105 रन की बेहतरीन पारी खेली और विरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस मैच में श्रेयस ने अपना अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों पर पूरा किया था और उन्होंने विराट कोहली के साथ शतकीय साझेदारी भी की।
श्रेयस अय्यर ने तोड़ा सहवाग का 16 साल पुराना रिकॉर्ड
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 67 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में वह सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। वहीं श्रेयस अय्यर वनडे वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए और वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 16 साल पहले 81 गेंदों पर यह कमाल किया था।
सहवाग ने साल 2007 में बारमुडा के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 81 गेंदों पर शतक लगाया था, लेकिन श्रेयस ने 67 गेंदों पर यह कमाल करते हुए उन्हें चौथे स्थान पर धकेल दिया। भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक इसी सीजन में केएल राहुल ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 61 गेंदों पर लगाया था तो वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा ने भी इसी सीजन में अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 63 गेंदों पर यह कमाल किया था।
भारत के लिए विश्व कप में सबसे तेज शतक (गेंदों के हिसाब से)
62 – केएल राहुल बनाम नीदरलैंड्स, बेंगलुरु, 2023
63 – रोहित शर्मा बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली, 2023
67 – श्रेयस अय्यर बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई, 2023
81 – वीरेंद्र सहवाग बनाम बारमुडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
83 – विराट कोहली बनाम बांग्लादेश, मीरपुर, 2011