वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में बुधवार, 14 नवंबर को टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। मेन इन ब्लू शानदार फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम 9 में से 9 मैच जीती है। क्या ऑस्ट्रेलिया, क्या न्यूजीलैंड और क्या साउथ अफ्रीका कोई भी टीम भारत से टक्कर लेती नहीं दिखी है। हालांकि, इंडियन क्रिकेट के फैंस के जेहन में 2019 सेमीफाइनल की हार ताजा है। न्यूजीलैंड ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही टीम इंडिया को हराकर बाहर कर दिया था। तब विराट कोहली कप्तान थे। भारतीय टीम की कमजोरी शीर्ष क्रम के नीचे की बल्लेबाजी थी।

चार साल बाद कहानी इसके ठीक उलट है। 11 के 11 खिलाड़ी जीत में योगदान दे रहे हैं। रोहित शर्मा से लेकर रविंद्र जडेजा तक हर बल्लेबाज रन बना रहा है, तो गेंदबाज पहली गेंद से ही विकेट चटका रहे हैं। जसप्रीत बुमराह से लेकर रविंद्र जडेजा तक कोई भी ऐसा गेंदबाज नहीं है जो विकेट लेने वाला गेंदबाज नहीं दिखता। वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ उनका प्रदर्शन इसका गवाह है। इस मैच के कारण न्यूजीलैंड चिंतित होगा। यही नहीं कीवी टीम के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी का शानदार रिकॉर्ड भी सिरदर्दी का कारण है।

भारत 6 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगा

भारत जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने उतरेगा तो वह आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर 6 साल के सूखे को खत्म करना चाहेगा। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से भारत हारा था। हर कोई इस बात से वाकिफ है कि 2013 के बाद से टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत एक नहीं दो बार मल्टी नेशन ट्रॉफी जीता है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे में मल्टी नेशन टूर्नामेंट में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार है। टीम 23 में से सिर्फ 1 मैच हारी है। 21 में उसे जीत मिला है और 1 मैच बेनतीजा रहा है। हाल ही में टीम इंडिया 6 साल बाद मल्टी नेशन ट्रॉफी जीती। एशिया कप में श्रीलंका को बुरी तरह हराया। इससे पहले 2018 में टीम एशिया कप जीती थी।

एशिया कप में मिला टीम इंडिया को मोमेंटम

2013 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम इंडिया सिर्फ यही 2 मल्टी नेशन ट्रॉफी जीती है। रोहित शर्मा दोनों में कप्तान थे। एशिया कप 2023 से पहले टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए फेवरेट नहीं माना जा रहा था। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठे थे। पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले गए इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जो मोमेंटम हासिल किया वह वर्ल्ड कप में जारी है।

एशिया कप से वर्ल्ड कप तक केवल 2 मैच हारी है टीम इंडिया

एशिया कप में बांग्लादेश की टीम ही उसे सुपर-4 में हरा पाई थी। तब बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को आजमाया गया था। इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में मैच बारिश से धुला था। इस साल एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया सिर्फ 2 मैच हारी है। वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आखिरी मैच हारी थी। पहले 2 मैच में केएल राहुल कप्तान थे। तीसरे में रोहित। इसमें भारत हारा था। वर्ल्ड कप में टीम अजेय है।

भारत ने अन्य टीमों के पटरी से उतारा है

एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया के प्रदर्शन ने वर्ल्ड कप के लिए प्लेटफॉर्म सेट किया। श्रीलंका को केवल 50 रन पर आउट किया। रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने न सिर्फ टीमों को हराया है, बल्कि उनका लय भी बिगाड़ा है। टीमों को काफी बड़े अंतर से हराया है। श्रीलंका की टीम एशिया कप फाइनल से पहले बेहतरीन फॉर्म में थी। वर्ल्ड कप क्वालिफायर से लेकर एशिया कप सुपर -4 में भारत से भिड़ने तक किसी से हारी नहीं थी।

कीवियों को भी पटरी से उतारा

इसके बाद फाइनल में हार ने श्रीलंका का मोमेंटम तोड़ा। वर्ल्ड कप में संघर्ष करती दिखी। फिर वानखेड़े में भारत के खिलाफ 55 रन पर ही आउट हो गई। न्यूजीलैंड की भी हालत ऐसी ही रही है। धर्मशाला में कीवी टीम फेवरेट मानी जा रही थी। इससे पहले वह शानदार फॉर्म में थी। ऐसा लग रहा था कि वह सबसे पहले सेमीफाइनल में पहुंचेगी, लेकिन भारत से हार के बाद टीम पटरी से उतर गई। लगातार 4 मैच हारी। सेमीफाइनल में काफी जद्दोजहद कर पहुंची।

ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफ्रीका सबको धोया

साउथ अफ्रीका की टीम ने इस वर्ल्ड कप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उसने 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 134 रन से हराया तो न्यूजीलैंड को 190 रन से हराया। भारत से वह 243 रन से हारी। पाकिस्तान की टीम का मोमेंटम भी भारत ने ही तोड़ा। टीम इससे पहले 345 रन का टारगेट चेज की थी। अहमदाबाद में हारने के बाद लगातार 4 मैच हारी। ऑस्ट्रेलिया के साथ भी ऐसा ही हुआ। किसी भी टीम पर चढ़कर खेलने वाली कंगारू टीम को लय हासिल करने में समय लगा। टीम लगातार 2 मैच हारी। पहला मैच उसका भारत से ही था।