India vs New Zealand: सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 20 नवंबर 2022 को मोनगानुई के बे ओवल मैदान पर इतिहास रचा। सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक साल में दो शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। सूर्यकुमार न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 111 रन बनाकर नाबाद रहे।

सूर्यकुमार यादव की इस शानदार पारी की सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli), इरफान पठान (Irfan Pathan), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), मोहम्मद शमी (Md. Shami), वसीम जाफर (Wasim Jaffer), अमित मिश्रा (Amit Mishra), इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) समेत अन्य दिग्गज क्रिकेटर्स ने अलग-अलग अंदाज में तारीफ की।

सचिन तेंदुलकर ने सूर्यकुमार की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘रात के अंधेरे में सूरज चमका, कैसी चकाचौंध करने वाली पारी थी। सचिन ने सूर्यकुमार यादव को टैग करते हुए फायर वाली इमोजी भी पोस्ट की।’

विराट कोहली ने लिखा, ‘Numero Uno (न्यूमेरो ऊनो) ने दिखाया कि वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ क्यों है। बल्लेबाजी करते हुए लाइव नहीं देख पाया, लेकिन मुझे यकीन है कि यह उनकी एक और वीडियो गेम पारी थी।’

भारत की दो विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह ने लिखा, ‘आज आसमान में आग लगते देखा। बहुत अच्छा खेले दोस्त।’ टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अक्सर आलोचना करने वाले माइकल वॉन भी सूर्या की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बहुत खूब… सूर्यकुमार!!! इस समय दुनिया में बहुत से क्रिकेटर तुमसे बेहतर नहीं हैं।’ मोहम्मद शमी ने लिखा, ‘51 गेंद में 111 रन बनाने के लिए बधाई।’ इरफान पठान ने लिखा, ‘सूर्या किसी भी ग्रह पर बल्लेबाजी कर सकता है।’

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ में दिग्गज अभिनेता रजनीकांत का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो शेयर कर वसीम जाफर ने सूर्यकुमार को रजनीकांत ही बना दिया।

Suryakumar Yadav | Sachin Tendulkar | Virat Kohli | Irfan Pathan | IND VS NZ | 2nd T20 Match 2022 Score | IND VS NZ 2nd T20 Match 2022 |
सूर्यकुमार यादव की आईपीएल की कई टीमों ने भी तारीफ की।

अमित मिश्रा ने लिखा, ‘सुपरस्टार कुमार यादव का एक और टी20 शतक (T20 Hundred)। बहुत अच्छा खेले सूर्यकुमार यादव। ऐसे ही चमकते रहो।’ पूर्व क्रिकेटर और भाजपा (BJP) सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ में ट्विटर (Twitter) पर सूरज वाली 4 इमोजी और बैट-बॉल वाली एक इमोजी (Emoji) पोस्ट की।