वनडे वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में एक बार फिर से पिछले वर्ल्ड कप की तरह से भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड के साथ होगा। भारतीय टीम उस घाव को अब तक शायद ही भूली होगी जो 4 साल पहले कीवी टीम ने 2019 सेमीफाइनल में दिया था और टीम इंडिया के पास इस बार उस हिसाब को चुकता करने का भी अच्छा मौका होगा, लेकिन इसके लिए जो सबसे जरूरी है वह यह कि टीम को दो स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का बल्ला इस मैच में चले।
वैसे तो दोनों खिलाड़ी बेहतरीन लय में हैं और इस मैच में अच्छे प्रदर्शन को लेकर प्रतिबद्ध होंगे, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में इन दोनों का पिछला रिकॉर्ड काफी खराब रहा है जो सबसे ज्यादा चिंता की बात है। साथ ही इस बार भी सेमीफाइनल का दवाब तो दोनों खिलाड़ियों पर भी होगा। कोहली और रोहित को इस बार इस दवाब से पार पाना ही होगा और रन बनाने ही होंगे तभी भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
वर्ल्ड कप सेमीफाइन में खराब रहा हो रोहित और कोहली का प्रदर्शन
विराट कोहली अपना चौथा वनडे वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और इससे पहले वह तीन बार इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं। कमाल की बात यह है कि कोहली पिछली तीन बार से उस भारतीय टीम का लगातार हिस्सा रहे हैं जो वनडे वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंची है और टीम इंडिया को इसमें से एक बार यानी 2011 में खिताब भी मिला था। अब इस साल भारत चैंपियन तो बनी थी, लेकिन कोहली का सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन खराब रहा था और उन्होंने सिर्फ 9 रन बनाए थे। वहीं 2015 के सेमीफाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को खिलाफ एक रन जबकि 2019 सेमीफाइनल में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी सिर्फ एक रन की पारी खेली थी।
रोहित शर्मा का कप्तान के तौर पर यह पहला वनडे वर्ल्ड कप है जबकि बतौर खिलाड़ी यह उनका तीसरा वर्ल्ड कप भारत के लिए है। रोहित शर्मा ने अपना पहला वनडे वर्ल्ड कप साल 2015 में खेला था और इस बार जब भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में मेजबान कंगारू से मुकाबला किया था तब हिटमैन ने अपनी टीम के लिए 34 रन की पारी खेली थी। वहीं साल 2019 में कीवी टीम के खिलाफ हिटमैन का बल्ला नहीं चला था और उन्होंने भी विराट कोहली की तरह से सिर्फ एक रन बनाए थे। यानी चार साल पहले 2019 में कोहली और रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक-एक रन की पारी खेली थी। इस बार दोनों ही खिलाड़ियों को अपने खराब रिकॉर्ड से निजात मिलेगी या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कोहली का प्रदर्शन
9 रन बनाम पाकिस्तान, 2011
1 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015
1 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2019
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में रोहित का प्रदर्शन
34 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2015
1 रन बनाम न्यूजीलैंड, 2019