भारत को सीरीज बचाने के लिए वानखेड़े स्टेडियम की मुश्किल पिच पर अपने दो सुपरस्टार खिलाड़ियों की जरूरत थी, लेकिन रविवार को दूसरी पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। लगातार दो बाउंड्री के साथ पारी की शुरुआत करने के बाद रोहित मिडविकेट पर एक पिकअप शॉट खेलने गए। गेंद मुश्किल से इन-फील्ड को पार कर पाई। मैट हेनरी की गेंद पर ग्लेन फिलिप्स के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 11 रन बनाए। इयान स्मिथ ने कमेंट्री के दौरान भारतीय कप्तान के शॉट को लेकर “जल्दबाजी” और “अनावश्यक” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।

इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए विराट एक बार फिर बाएं हाथ की स्पिनर की जाल में फंस गए। यह गेंद कठिन थी, लेकिन यह कड़वी सच्चाई है कि पूर्व भारतीय कप्तान हाल के दिनों में बाएं हाथ के फिंगर-स्पिनर्स के आगे संघर्ष करते दिखे हैं। गेंद लेग स्टंप के आसपास पिच हुई तेजी से मुड़ी और डिफेंस के लिए आगे बढ़े कोहली के बल्ले के बाहरी किनारे पर लगी। डेरिल मिचेल ने पहली स्लिप में कैच पकड़ा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली का शर्मनाक प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के 2-0 से पिछड़ने का कारण रोहित शर्मा और विराट कोहली का शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। रोहित शर्मा ने 6 पारी में 15.16 के औसत से 91 रन बनाए। 52 उनका सर्वोच्च स्कोर है। विराट कोहली ने 6 पारी में 15.50 के औसत से 93 रन बनाए हैं। 70 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

मुंबई की गर्मी; हेयर ड्रायर से कपड़े सुखा रहे भारतीय खिलाड़ी, रोहित-विराट समेत ये प्लेयर नहीं खा रहे BCCI का खाना

रोहित का टेस्ट औसत गिरा

रोहित का 15.16 का औसत उनके टेस्ट करियर का सबसे खराब है, जिसमें उन्होंने कम से कम तीन मैच खेले हैं। सीरीज में दोनों टीमों के स्पिनर्स ने ज्यादा विकेट लिए,लेकिन रोहित को छह में से चार बार तेज गेंदबाजों ने आउट किया। इसमें टिम साउथी और मैट हेनरी ने दो-दो बार उनका शिकार किया। अक्टूबर 2019 में पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत में टेस्ट में ओपनिंग करने के बाद से रोहित का टेस्ट औसत (42.29) भी अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है।

कोहली का टेस्ट औसत 55.10 से गिरकर 47.83 हो गया

इस बीच, विराट का 15.50 का औसत उनके घरेलू टेस्ट करियर का सबसे खराब औसत है, जहां उन्होंने कम से कम 6 पारियां खेली हैं। ( 3 मैच की 2 सीरीज ऐसी भी हैं, जहां उनका औसत इससे भी खराब है, लेकिन उन दो सीरीज में उन्होंने सिर्फ 5 बार बल्लेबाजी की है)। अपने खराब प्रदर्शन के कारण, कोहली का टेस्ट औसत अब 48.00 से नीचे गिरकर 47.83 हो गया है। अक्टूबर 2019 में औसत 55.10 का था। टेस्ट औसत 48 से नीचे नवंबर 2016 में था।