IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। रोहित शर्मा को एक बार फिर बल्लेबाजी में संघर्ष करना पड़ा और मुंबई में पहली पारी में वो 18 रन पर आउट हो गए। हालांकि रोहित ने टीम का नेतृत्व अच्छी तरह से किया और उनकी फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी में बदलाव ने भारत ने को पहली पारी में 235 रन पर ऑल आउट कर दिया।

पंत पर गुस्सा करते नजर आए कप्तान रोहित

रोहित शर्मा कम स्कोर पर आउट होने के बाद काफी निराश थे और दुर्भाग्य से ऋषभ पंत ही उनके लिए पंचिंग बैग साबित हुए। अब ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो मुंबई टेस्ट मैच के पहले दिन का है। इस वीडियो में रोहित शर्मा ऋषभ पंत पर गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही कुछ समझाने की भी कोशिश कर रहे हैं। हालांकि दोनों के बीच क्या बातचीत हुई ये साफ नहीं है , लेकिन ऐसा लग रहा है कि रोहित शर्मा ऋषभ पंत पर किसी बात को लेकर गुस्सा करते हुए साफ तौर पर नजर आ रहे हैं।

रोहित शर्मा पहली पारी में नहीं चल पाए, लेकिन ऋषभ पंत के साथ ऐसा नहीं था। उन्होंने टीम को तब संभाला जब भारत के 4 विकेट 86 रन पर गिर गए थे। भारत ने खेल के पहले दिन आखिरी के 10 मिनट में 3 विकेट गंवा दिए थे। पंत ने पहली पारी में भारत के लिए अहम 60 रन की पारी खेली और उन्होंने तेज गति से रन बनाए तो वहीं शुभमन गिल ने भी टीम के लिए 90 रन की शानदार पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 235 के जवाब में 263 रन बनाए और न्यूजीलैंड पर 28 रन की बढ़त ली थी।