IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में 2 रन बनाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा दूसरी पारी में लय में नजर आ रहे थे और उन्होंने टीम के लिए अच्छी पारी भी खेली। वो बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से एजाज पटेल की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए।
रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने 63 गेंदों पर 52 रन जड़ दिए और इस दौरान एक छक्का और 8 चौके लगाए। अपनी इस पारी के दम पर रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गए जबकि कोहली के साथ मिलकर उन्होंने सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ डाला।
रोहित शर्मा ने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने बेंगलुरु टेस्ट की दूसरी पारी में 52 रन बनाए और वो अब इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 8वें नंबर पर आ गए। उन्होंने तमीम इकबाल को पीछे छोड़ दिया जो पहले इस नंबर पर थे और अब वो नौवें स्थान पर चले गए। रोहित ने बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में 360 पारियों में 15214 रन बनाए हैं जबकि तमीम इकबाल ने 451 पारियों में 15210 रन बनाए थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनर्स (पारियां)
19298 रन – सनत जयसूर्या (563)
18867 रन – क्रिस गेल (506)
18744 रन – डेविड वार्नर (462)
16950 रन – ग्रीम स्मिथ (421)
16120 रन – डेसमन हेन्स (438)
16119 रन – वीरेंद्र सहवाग (400)
15335 रन – सचिन तेंदुलकर (342)
15214 रन – रोहित शर्मा (360)
15210 रन – तमीम इकबाल (451)
रोहित-कोहली ने द्रविड़-गांगुली को पीछे छोड़ा
बेंगलुरु टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 23 रन की साझेदारी हुई और फिर हिटमैन आउट हो गए, लेकिन इन दोनों ने इस साझेदारी के दम पर राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया। रोहित-कोहली भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाले तीसरे पेयर बन गए। इन दोनों ने मिलकर अब तक साझेदारी करते हुए 7629 रन बनाए हैं जबकि गांगुली और द्रविड़ ने 7626 रन की साझेदारी की थी। इस लिस्ट में गांगुली और सचिन 12400 रन की साझेदारी के साथ पहले नंबर पर हैं।
भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी
12400 रन – गांगुली/सचिन
11037 रन – द्रविड़/सचिन
7629 रन – रोहित/कोहली
7626 रन – गांगुली/ द्रविड़
7199 रन – गंभीर/सहवाग
6984 रन – रोहित/धवन
