रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच में तेज पारी खेलते हुए 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 40 गेंदों पर तेज 46 रन की पारी खेली। वह अपनी इस पारी को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए और ना ही अपना अर्धशतक पूरा कर पाए, लेकिन इस वनडे वर्ल्ड कप में वह 300 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने अपनी इस पारी के दम पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव के 40 साल पुराने रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

रोहित शर्मा ने तोड़ा कपिल देव का 40 साल पुराना रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इस वनडे वर्ल्ड कप में के 5 मैचों में 311 रन बनाए हैं और इसके साथ ही वह भारत की तरफ से बतौर कप्तान सिंगल वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। इससे पहले चौथे नंबर पर कपिल देव थे जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इस साल खेले गए वर्ल्ड कप में कपिल देव ने बतौर भारतीय कप्तान 303 रन बनाए थे। अब 311 रन बनाकर रोहित शर्मा उनसे आगे निकल गए हैं।

वनडे वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने साल 2003 में कुल 465 रन बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने 443 रन बनाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर मो. अजरुद्दीन हैं जिन्होंने साल 1992 में 332 रन बनाए थे। वैसे रोहित शर्मा अजरुद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 22 रन पीछे हैं। 22 रन बनाते ही वह इस खास लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे।

एक विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय कप्तानों द्वारा सर्वाधिक रन

465 रन – सौरव गांगुली (2003)
443 रन – विराट कोहली (2019)
332 रन – मोहम्मद अज़हरुद्दीन (1992)
311 रन – रोहित शर्मा (2023)
303 रन – कपिल देव (1983)
241 रन – एमएस धोनी (2011)
237 रन – एमएस धोनी (2015)