भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बेजोड़ फॉर्म लगातार वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जारी है और धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनकी धाकड़ बल्लेबाजी देखने को मिली। रोहित शर्मा मैदान पर उतरते ही गरजते नजर आए और जैसे ही उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ दो छक्के लगाए उन्होंने एबी डिविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित शर्मा अब वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान जैसे ही दो छक्के लगाए वह वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए। इस दो छक्कों के साथ रोहित शर्मा के वर्ल्ड कप में अब कुल 38 छक्के हो गए और उन्होंने एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 37 छक्के लगाए थे। वैसे वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज क्रिस गेल हैं जिन्होंने कुल 49 छक्के लगाए थे। वैसे रोहित ने कीवी के खिलाफ इस पारी में 3 छक्के लगाए और उनके छक्कों की कुल संख्या 39 हो गई।

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के

49 छक्के – क्रिस गेल
39 छक्के- रोहित शर्मा
37 छक्के- एबी डिविलियर्स
31 छक्के – रिकी पोंटिंग
29 छक्के – ब्रेंडन मैकुलम

रोहित शर्मा ने खेली 46 रन की पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने इस मैच में 4 छक्के और 4 चौकों की मदद से 46 रन की पारी खेली और अर्धशतक लगाने से चूक गए। उन्होंने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 71 रन की पारी खेली और टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में अपने 300 रन पूरे किए और इस सीजन में इस आंकड़े को छूने वाले पहले बल्लेबाज बने और उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।