Rishabh Pant goes past Rizwan to become the leading scorer among keepers in WTC: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के लिए अहम पारी खेली। पंत की इस पारी से टीम इंडिया को काफी सहारा मिला और उन्होंने शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम के लिए शतकीय साझेदारी भी की। ऋषभ पंत ने पहली पारी में 60 रन न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए।

रिजवान से आगे निकले पंत

पंत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में 60 रन बनाए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए। पंत ने बतौर विकेटकीपर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कुल 1933 रन बनाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर खिसकने वाले मो. रिजवान के नाम पर अब तक 1880 रन दर्ज हैं। इस लिस्ट में रिजवान पहले नंबर पर थे, लेकिन अब पंत पहले स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर लिटन दास हैं जिन्होंने 1395 रन बनाए हैं वहीं एलेक्स कैरी 1339 रन के साथ लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर

1933 रन – ऋषभ पंत
1880 रन – मोहम्मद रिजवान
1395 रन – लिटन दास
1339 रन – एलेक्स कैरी
1129 रन – जे दा सिल्वा
1100 रन – टॉम ब्लंडेल

आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने कीवी टीम के खिलाफ मुंबई टेस्ट की पहली पारी में 36 गेंदोंं पर अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि उन्होंने 59 गेंदों पर 2 छक्के और 8 चौकों की मदद से 60 रन की पारी खेली। पहली पारी में गिल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की और 90 रन बनाए जबकि पहली पारी में रोहित शर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए थे तो वहीं विराट कोहली 4 रन बनाकर आउट हो गए। सरफराज खान अपने घरेलू मैदान पर पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। भारत ने कीवी टीम के खिलाफ पहली पारी में 263 रन बनाए थे।