IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरी तरह से निराश किया वहीं टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। पंत ने मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में भी बेहद मुश्किल परिस्थिति में भी पहली पारी की ही तरह से अर्धशतक लगाया। पंत ने पहली पारी में 60 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 64 रन की बेहतरीन पारी खेली।
3 मैचों की टेस्ट सीरीज में पंत के नाम रहे सबसे ज्यादा रन
पंत ने इस टेस्ट सीरीज की तीन मैचों की 6 पारियों में 43.50 की औसत के साथ सबसे ज्यादा 261 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतकीय पारी भी शामिल रहे। पंत का बेस्ट स्कोर इस टेस्ट सीरीज में 99 रन रहा। उन्होंने 6 पारियों में 20, 99, 18, 0, 60 और 64 रन की पारी खेली। इस टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीवी बल्लेबाद रचिन रवींद्र रहे जिन्होंने 3 मैचों में 51.20 की औसत के साथ 256 रन बनाए।
भारतीय बल्लेबाजों में पंत के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 3 मैचों में 31.67 की औसत के साथ 190 रन बनाए तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सरफराज खान रहे जिन्होंने 3 मैचों में 28.50 की औसत के साथ 171 रन बनाए। इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाए। कप्तान रोहित ने 3 मैचों में 15.17 की औसत के साथ 91 रन बनाए जबकि विराट कोहली ने इन मैचों में 15.50 की औसत के साथ 93 रन बनाए।
3 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन भारतीय
ऋषभ पंत- 261 रन
यशस्वी जायसवाल- 190 रन
सरफराज खान- 171 रन
