Rishabh Pant Flopped Again: ऋषभ पंत का खराब फॉर्म जारी है। पिछली 5 अंतरराष्ट्रीय पारियों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सिर्फ 41 रन बनाए हैं। इसमें एक बार भी वह 15 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर पाए। ऋषभ पंत की खराब फॉर्म सोशल मीडिया पर भी चर्चा का केंद्र है। लोग उनकी तुलना टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicket-Keeper Batsman) संजू सैमसन से कर रहे हैं।
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच (One Day International) में 38 गेंद में 36 रन की पारी खेली, जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 23 गेंद में 15 रन ही बना पाए। इसके बाद ऋषभ पंत को लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह के मीम्स और कमेंट्स शेयर होने लगे। लोगों ने सवाल उठाए कि आखिर बीसीसीआई (BCCI) ऋषभ पंत को इतने मौके क्यों दे रहा है?
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ऋषभ पंत में कुछ तो अलग है, क्योंकि न तो उन्हें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ड्रॉप कर रहा है और न ही उर्वशी रौतेला (Uravashi Rautela) साथ छोड़ रही हैं। एक यूजर ने लिखा लिखा कि ऋषभ पंत क्रिकेट (Cricket) का सबसे बड़ा घोटला (Scam) हैं। एक अन्य यूजर ने भारतीय विकेटकीपर की छोटी पारी का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘ऋषभ पंत अपने शतक से सिर्फ 85 रन पीछे रह गए।’
@Mithile16704637 ने लिखा, ‘अच्छा चल रहा था करियर, फिर उर्वशी रौतेला आईं और अब 6 (13) हो गया।’ @vinod_offl ने लिखा, ‘बीसीसीआई को पंत को गेंदबाज के रूप में ट्राई करने चाहिए। क्योंकि वह अन्य सभी टेस्ट पास कर चुका है, कौन जानता है कि उनके पास तेज गेंदबाजी की भी प्रतिभा हो?’
@NikhilReporter9 ने लिखा, ‘ऋषभ पंत के कारण बीसीसीआई अपनी प्रतिष्ठा खो रहा है। संजू सैमसन को कब तक बाहर करोगे?’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऋषभ पंत का पिछले 4 वनडे मैचों में औसत 35 का रहा है तो संजू सैमसन का औसत 154 का रहा है।’ @vivekrajjalu ने लिखा, ‘महानतम भारतीय बल्लेबाज उच्चतम स्ट्राइक रेट के साथ केवल 85 रन से शतक से चूक गए।’