Ind vs NZ: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 मार्च को चैपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच खेलना है, लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर व कमेंटेटर रवि शास्त्री ने एक बड़ी भविष्यवाणी की। शास्त्री ने बताया कि अगर भारत फाइनल जीत जाता है तो कौन खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बन सकता है तो वहीं उन्होंने ये भी साथ में कहा कि अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो इसका दावेदार कौन हो सकता है।

चैंपियंस ट्रॉफी के इस सीजन में भारत अब तक अपराजेय रहा है और फाइनल जीतने से सिर्फ एक कदम दूर है जबकि न्यूजीलैंड को अब तक जो एक हार मिली थी वो भारत के हाथों ही मिली थी। भारत के पास जहां इस खिताब को जीतने का मौका 12 साल के बाद है जबकि कीवी टीम कोशिश करेगी कि वो एक बार फिर से 25 साल के बाद इस खिताब पर दूसरी बार कब्जा करें। इसमें कोई शक नहीं है कि दोनों टीमें दमदार हैं और दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।

जडेजा या अक्षर में कोई एक जीत सकता है प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

अब फाइनल में कौन खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीत सकता है इसके बारे में रवि शास्त्री ने भविष्यवाणी कही। शास्त्री से जब आईसीसी रिव्यू में पूछा गया कि कौन प्लेयर ऑफ द मैच बन सकता है तो उन्होंने इसके लिए भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा या अक्षर पटेल का नाम लिया तो वहीं उन्होंने ये भी कहा कि अगर न्यूजीलैंड मैच जीत जाता है तो ग्लेन फिलिप्स ये सम्मान हासिल कर सकते हैं।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए कहा कि मैं भारत की तरफ से अक्षर पटेल या रविंद्र जडेजा का नाम लूंगा। न्यूजीलैंड से, मुझे लगता है कि ग्लेन फिलिप्स कुछ कर सकते हैं। वह मैदान में चमक दिखा सकते हैं। वह आकर 40, 50 का कैमियो कर सकते हैं और शायद एक या दो विकेट लेकर आपको चौंका दें। शास्त्री ने यह भी भविष्यवाणी की कि अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो विराट कोहली, केन विलियमसन और रचिन रवींद्र को अपनी-अपनी टीमों के लिए बड़ी भूमिका निभानी होगी।