टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बताया कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में जगह देनी चाहिए। भारत को रविवार यानी 22 अक्टूबर को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में कीवी टीम के खिलाफ मैच खेलना है।
हार्दिक का बेस्ट विकल्प हैं सूर्यकुमार यादव
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए हरभजन ने कहा कि सूर्यकुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खिलाना चाहिए। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की चोट के कारण भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
हरभजन सिंह ने कहा कि मैं सूर्यकुमार यादव के पक्ष में हूं और मुझे लगता है कि उन्हें टीम में तुरंत लाया जाना चाहिए। वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में मो. शमी को शामिल करें जिससे कि आपके पास विशुद्ध पांच गेंदबाज हों। शार्दुल ठाकुर अपने कोटे के पूरे ओवर नहीं फेंक पाएंगे और इस स्थिति में हार्दिक पांड्या को तीन-चार ओवर फेंकने की जरूरत है। वहीं अगर शमी खेलते हैं तो वह निश्चित रूप से अपने 10 ओवर फेंकेंगे। जसप्रीत बुमराह और मो. सिराज भी अपने स्पैल के पूरे 10 ओवर फेंकेंगे और आपके दोनों स्पिनर भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि टीम में सिर्फ यही दो बदलाव होने चाहिए।
आपको बता दें कि भारत इस टूर्नामेंट में अपने पहले चार मैच जीत चुका है और पांचवां मैच अब न्यूजीलैंड के साथ है। टीम इंडिया को पिछले 20 साल से वनडे वर्ल्ड कप में कीवी टीम के खिलाफ जीत नहीं मिली है। भारत को इस टीम के खिलाफ वर्ल्ड कप में 2003 में जीत मिली थी। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच 9 मैच हुए हैं जिसमें न्यूजीलैंड को 5 जबकि भारत को 3 मैचों में जीत मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है।