IND vs NZ: वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में नितीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया, लेकिन वो बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों मोर्चे पर फेल रहे। नितीश ने राजकोट में 21 गेंदों पर 20 रन बनाए और दो ओवर गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए।

नितीश रेड्डी को मिली चेतावनी

नितीश के इस असरहीन प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोशेट ने माना कि कई मौके मिलने के बावजूद वो टीम के भरोसे पर खरे नहीं उतर पाए हैं। दूसरे मैच में भारत को मिली हार के बाद रेयान टेन ने कहा कि हम नीतीश के बारे में बात करते रहते हैं कि उसे डेवलप करना है और उसे गेम टाइम देना है, लेकिन जब उन्हें गेम टाइम मिलता है तो वह कुछ खास नहीं कर पाते।

22 साल के इस ऑलराउंडर ने अक्टूबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से सभी फॉर्मेट में एक सेंचुरी लगाई है। अब तक उन्होंने भारत के लिए 10 टेस्ट, 3 वनडे और चार T20I खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 533 रन बनाए हैं। रेयान ने कहा कि रेड्डी को अपने सामने आने वाले मौकों को भुनाना होगा। उन्होंने कहा कि राजकोट में नितीश के पास परफेक्ट मौका था। जब आप
जब आप ऐसी स्थिति में मैदान पर आते हैं और आपको विकेट पर 15 ओवर बिताने का मौका मिलता है। आपको चुने जाने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए ऐसे मौकों का फायदा उठाना ही होगा।

नितीश कुमार रेड्डी आउट, इस खिलाड़ी को मौका; तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

इसके बाद रेयान ने माना कि भारत ने राजकोट में एक एक्स्ट्रा पेसर खिलाकर गलती की क्योंकि वहां की पिच धीमी गति के गेंदबाजों के लिए ज्यादा अच्छी थी। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने केएल राहुल की शानदार सेंचुरी और शुभमन गिल की फिफ्टी की मदद से 7 विकेट पर 50 ओवर में 284 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने आसानी से जीत के लिए मिले टारगेट को चेज कर लिया और तीन मैचों की सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली।

रेयान ने कहा कि अगर आप पिछले मैचों में हमारी प्लेइंग इलेवन देखें, तो हमें एक्स्ट्रा स्पिनर पसंद है। पिछले मैच में वॉशिंगटन सुंदर के चोटिल होने के बाद आखिरी मिनट में आयुष बदोनी को टीम में शामिल किया गया। हमें लगा कि इस पिच पर नीतीश रेड्डी ज्यादा बेहतर रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से न्यूजीलैंड के स्पिनरों ने बॉलिंग की उसे देखते हुए हमें एक और स्पिनर की जरूरत थी।

IND U19 vs USA U19: आयुष-वैभव ओपनर, यूएसए के खिलाफ पहले मैच के लिए इंडिया की प्लेइंग 11