ICC Men’s Cricket World Cup Semi Finals Records: विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय क्रिकेट टीम एकदिवसीय विश्व कप में 8वीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है। वहीं, न्यूजीलैंड का यह 9वां वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल है।

न्यूजीलैंड (New Zealand) का सेमीफाइनल में रिकॉर्ड तो बहुत ही खराब है। टीम इंडिया (Team India) का भी सेमीफाइनल में रिकॉर्ड बहुत उत्साहजनक नहीं है। हालांकि, न्यूजीलैंड (25%) के मुकाबले भारत का सक्सेस रेट (43%) तो काफी बेहतर है। आइए जानते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड (India And New Zealand) ने कब-कब विश्व कप में सेमीफाइनल में जगह बनाई और क्या नतीजा रहा।

वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन

सालकिसके खिलाफमैदाननतीजा
1983इंग्लैंडमैनचेस्टर6 विकेट से जीता
1987इंग्लैंडमुंबई वानखेड़े स्टेडियम35 रन से हार
1996श्रीलंकाकोलकाताहार
2003केन्याडरबन91 रन से जीता
2011पाकिस्तानमोहाली29 रन से जीता
2015ऑस्ट्रेलियासिडनी क्रिकेट ग्राउंड95 रन से हार
2019न्यूजीलैंडमैनचेस्टर18 रन से हार

वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन

सालकिसके खिलाफमैदाननतीजा
1975वेस्टइंडीजद ओवल5 विकेट से हार
1979इंग्लैंडमैनचेस्टर9 रन से हार
1992पाकिस्तानऑकलैंड4 विकेट से हार
1999पाकिस्तानमैनचेस्टर9 विकेट से हार
2007श्रीलंकाकिंग्स्टन81 रन से हार
2011श्रीलंकाकोलंबो आरपीएस5 विकेट से हार
2015साउथ अफ्रीकाऑकलैंड4 विकेट से जीता
2019भारतमैनचेस्टर81 रन से जीता

वनडे नॉकआउट में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 35 साल से इंतजार

भारत और न्यूजीलैंड एकदिवसीय प्रारूप में अब तक पांच बार नॉकआउट में भिड़ चुके हैं। इनमें से भारत को सिर्फ 2 बार जीत हासिल हुई है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने तीन बार जीत का सेहरा बांधा है। भारत को वनडे फॉर्मेट में नॉकआउट में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी जीत एक अप्रैल 1988 को हासिल हुई थी। टीम इंडिया ने तब शारजाह के मैदान पर न्यूजीलैंड को 52 रन से हराया था।

उस मैच में रवि शास्त्री के हाथों में टीम इंडिया की कमान थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 250 रन बनाए थे। जॉन राइट की अगुआई वाली तत्कालीन कीवी टीम 45.3 ओवर में 198 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत की ओर से नरेंद्र हीरवानी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे, जबकि कपिल देव ने 7.3 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए थे और डैनी मॉरिसन को बोल्ड भी किया था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए नॉकआउट मुकाबलों का लेखा जोखा

दिनांकनतीजामैदान
05 मार्च 1985भारत 7 विकेट से जीतासिडनी
01 अप्रैल 1988भारत 52 रन से जीताशारजाह
15 अक्टूबर 2000न्यूजीलैंड 4 विकेट से जीतानैरोबी
06 सितंबर 2005न्यूजीलैंड 6 विकेट से जीताहरारे
09 जुलाई 2019न्यूजीलैंड 18 रन से जीतामैनचेस्टर