भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला मैच खेलने के लिए चार मैचों का इंतजार करना पड़ा। उन्हें इस सीजन में पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने को मिला जो भारत का पांचवां मुकाबला था। इस मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन से शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया था और धर्मशाला की पिच को देखते हुए मो. शमी की अंतिम ग्यारह में एंट्री हुई थी। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और भारतीय गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत भी दिलाई।
मो. शमी ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ा
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को पहली सफलता मो. सिराज ने दिलाई और उन्होंने कीवी ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को डक पर आउट किया, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को दूसरी सफलता मो. शमी ने दिलाई और उन्होंनने दूसरे कीवी ओपनर बल्लेबाज विल यंग को अपनी गेंद पर बोल्ड कर दिया और 17 रन पर उनकी पारी का समापन कर दिया। मो. शमी ने इस मैच में अपने स्पैल की पहली ही गेंद पर यह सफलता हासिल की और वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी यह उनकी पहली ही गेंद थी।
मो. शमी ने तोड़ा अनिल कुंबले का रिकॉर्ड
मो. शमी ने जैसे ही विल यंग को आउट किया वनडे वर्ल्ड कप में उनके विकेट की संख्या 32 हो गई और उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने वर्ल्ड कप में कुल 31 विकेट लिए थे। 32 विकेट से साथ शमी अब भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं जबकि कुंबले चौथे स्थान पर चले गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 44-44 विकेट के साथ जहीर खान और जवागल श्रीनाथ मौजूद हैं।
वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट
44 विकेट – जहीर खान
44 विकेट – जवागल श्रीनाथ
32 विकेट -मोहम्मद शमी (खबर लिखे जाने तक)
31 विकेट – अनिल कुंबले
