वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाज मो. शमी को जगह दी गई और उन्होंने इस वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में कमाल की गेंदबाजी कर डाली। शमी ने इस वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में फाइफर लेने का कमाल किया और भारत की तरफ से इतिहास रचा। उन्होंने कपिल देव, आशीष नेहरा, युवराज सिंह जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड भी तोड़ा साथ ही वह भारत की तरफ वनडे वर्ल्ड कप में दो बार फाइनल लेने वाले पहले गेंदबाज भी बने। वनडे वर्ल्ड कप में यह उनका अब तक का बेस्ट स्पैल भी रहा।

मो. शमी ने तोड़ा कई दिग्गजों का रिकॉर्ड

शमी ने इस मैच में अपने स्पैल में 10 ओवर में 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए और न्यूजीलैंड की टीम को बैकफुट पर ला दिया। शमी भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में दो बार फाइफर लेने वाले पहले गेंदबाज बने और उन्होंने कपिल देव, आशीष नेहरा, वेंकटेश प्रसाद, रॉबिन सिंह और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इन सभी ने भारत की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप में एक-एक बार फाइफर लेने का कमाल किया था।

वर्ल्ड कप में भारत के लिए फाइफर लेने वाले गेंदबाज

2 – मो. शमी
1 – कपिल देव
1 – आशीष नेहरा
1 – वेंकटेश प्रसाद
1 – रॉबिन सिंह
1 – युवराज सिंह

भारत में वनडे में सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले गेंदबाज

2 – मोहम्मद शमी<br>2 – हरभजन सिंह
2 – मनोज प्रभाकर
2 – सचिन तेंदुलकर<br>2 – क्रिस श्रीकांत
2 – जवागल श्रीनाथ
2 – आकिब जावेद

2019 के बाद शमी ने 2023 में भी किया कमाल

मो. शमी भारत की तरफ वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में दो बार किसी मैच में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने। उन्होंने वर्ल्ड कप 2019 में भी यह कमाल इंग्लैंड के खिलाफ किया था और 69 रन देकर 5 विकेट लिए थे तो वहीं चार साल के बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 54 रन देकर 5 विकेट लिए और अपने रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया।

शमी ने इन बल्लेबाजों का लिया विकेट

मो. शमी ने इस मैच में जिन 5 कीवी बल्लेबाजों को आउट किया उसमें विल यिंग (17 रन ), रचिन रविंद्र (75 रन), डेरिल मिचेल (130 रन), मिचेल सैंटनर (एक रन) और मैट हेनरी (डक) शामिल थे। शमी ने इस मैच में 5 विकेट लेकर वनडे वर्ल्ड कप में कुल 36 विकेट लिए और अनिल कुंबले (31 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ दिया।