India vs New Zealand T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज रांची में खेला गया। भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 154 रनों के लक्ष्य को आसान तरीके से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 117 रन जोड़े और टीम की जीत की नींव रख दी। राहुल ने 65 और रोहित ने 55 रनों की पारी खेली। इसके बाद वेंकटेश अय्यर को आज तीसरे नंबर पर भेजा गया और वे 12 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित और सूर्या के आउट होने के बाद आए ऋषभ पंत ने दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार दूसरा टॉस जीतकर एक बार फिर गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम 6 विकेट पर सिर्फ 153 रन बना पाई थी।
न्यूजीलैंड को डैरिल मिशेल और मार्टिन गप्टिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। पॉवरप्ले में कीवी टीम का स्कोर 60 पार था। इसके बाद भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। स्पिनर्स का साथ दिया आज डेब्यू कर रहे हर्षल पटेल ने, जिन्होंने अपने 4 ओवर में महज 25 रन देकर 2 विकेट झटके।
उन्होंने डैरिल मिशेल को आउट कर अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को भी एक-एक सफलता मिली।
गौरतलब है कि भारत ने पहला मुकाबला जयपुर में 5 विकेट से जीतकर 1-0 की बढ़त बना ली थी। भारत ने आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। भारत की ये स्वदेश में लगातार पांचवी टी20 सीरीज जीत है। वहीं 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारत ने 12 में से 11वीं होम टी20 सीरीज अपने नाम की है।
New Zealand in India, 3 T20I Series, 2021
India
155/3 (17.2)
New Zealand
153/6 (20.0)
Match Ended ( Day – 2nd T20I )
India beat New Zealand by 7 wickets
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।
भारत ने पिछला मुकाबला जीतकर चेज करते हुए अपना 50वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच जीता था। इसके अलावा 2016 विश्व कप के बाद से 17 बार टीम इंडिया पहले खेलती हुई हारी है और 26 बार जेच करते हुए जीती है।
इस मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी और टॉस 6.30 बजे होगा। टॉस आज भी अहम भूमिका निभा सकता है क्योंकि भारत में सर्दी का मौसम है और ओस मैदान पर नजर आ सकती है। चेजिंग में भारतीय टीम का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है, ऐसे में जो टॉस जीतेगा वो गेंदबाजी ले सकता है पहले।
भारत ने जयपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। आज सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में होगा और तीसरा मुकाबला रविवार को कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स में खेला जाएगा। इसके बाद दो टेस्ट मैच भी न्यूजीलैंड की टीम इस दौरे पर खेलेगी।