India vs New Zealand, IND vs NZ 2nd T20 2020 Playing 11 Today Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज रांची में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने आज भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। साथ ही हर्षल पटेल को चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह डेब्यू का मौका मिला है।
वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भी तीन बदलाव आज किए हैं। रचिन रविंद्र जगह जेम्स नीशम, लॉकी फर्ग्युसन की जगह एडम मिल्ने और टॉड एश्टले की जगह ईश सोढ़ी को जगह मिली है।
टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है। उसने जयपुर में खेले गए पहले मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में उसकी नजर यह मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मैच में ओस की भी अहम भूमिका रहेगी। पिच क्यूरेटर की मानें तो रात आठ बजे के बाद भारी मात्रा में ओस पड़ सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
टी20 इंटरनेशनल के हेड टू हेड में न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें अब तक कुल 18 बार आमने-सामने आई हैं। न्यूजीलैंड ने 9 मैच जीतने में सफल रही है। भारत की झोली में सात जीत आई हैं। दो मैच बेनतीजा रहे थे। हालांकि, दोनों के बीच खेले गए पिछले 10 टी20 मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया 5 मैच जीतने में सफल रही है। वहीं, न्यूजीलैंड तीन मैच ही जीत पाई है।
ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल।
न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को कैप मिली थी और उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वहीं दूसरे मुकाबले से पहले हर्षल पटेल को भारतीय कैप मिल गई है। उन्हें चोटिल मोहम्मद सिराज की जगह आज टीम में जगह मिली है।
पहले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को कैप मिली थी और उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। वहीं दूसरे मुकाबले से पहले हर्षल पटेल को भारतीय कैप मिल गई है। दूसरे टी20 मुकाबले में वे भारत के लिए आज इंटरनेशनल डेब्यू करते नजर आएंगे। उन्हें आज मोहम्मद सिराज की जगह मौका मिल सकता है क्योंकि पिछले मुकाबले में उनकी उंगली से खून निकलते देखा गया था।
रांची के राजकुमार और विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत और न्यूजीलैंड के बीच जेएससीए स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 मैच देखने पहुंच सकते हैं। इस ग्राउंड पर 4 साल बाद इंटरनेशनल मैच हो रहा है। रांची में क्रिकेट प्रेमियों के बीच पहले ही जबरदस्त उत्साह है, ऐसे में धोनी की मौजूदगी इस उत्साह और भी बढ़ाएगी।
रविचंद्रन अश्विन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करना टीम इंडिया के लिए बोनस है। साल 2017 में अश्विन के आखिरी टी20 इंटरनेशनल से 2021 टी20 विश्व कप में उनकी वापसी तक भारत ने 9 विशेषज्ञ स्पिनर्स को आजमाया था।
साल 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 मैच गंवाए हैं। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 मैच जीते हैं। ऐसे में टॉस जीतने पर फैसला करते समय रोहित शर्मा के दिमाग में यह रिकॉर्ड भी होगा।
हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में खेले गए 15 मुकाबलों में 14.34 की औसत और 8.14 की स्ट्राइक रेट से 32 विकेट हासिल किए थे। पर्पल कैप के हकदार बने थे। हर्षल पटेल की बेस्ट बॉलिंग फिगर 5/27 रही थी। हर्षल आईपीएल 2021 में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दुबई में पिछले महीने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जिसमें हैट्रिक भी शामिल थी।
रोहित शर्मा नहीं चाहेंगे कि रांची में होने वाले टी-20 इंटरनेशनल मैच में कोई गेंदबाज ज्यादा रन लुटाए, ऐसे में ‘हिटमैन’ हर्षल पटेल को आजमा सकते हैं। हर्षल पटेल ने आईपीएल 2021 में अपनी ‘कातिलाना बॉलिंग’ से विरोधी टीम के बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे।
साल 2016 से भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर पिछली 11 टी20 इंटरनेशनल सीरीज में से 10 सीरीज जीता है। इसके अलावा टीम इंडिया ने अपने घर में पिछली 4 टी20 सीरीज में जीत हासिल की है। न्यूजीलैंड इस ‘करो या मरो’ के मुकाबले में एड़ी-चोटी का जोर लगाता नजर आएगा। रांची में खेले होने वाले मैच में ओस की अहम भूमिका रहेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।
टीम इंडिया की नजर टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। न्यूजीलैंड इस ‘करो या मरो’ के मुकाबले में एड़ी-चोटी का जोर लगाता नजर आएगा। रांची में खेले होने वाले मैच में ओस की अहम भूमिका रहेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है।