India vs New Zealand 1st test Day 1: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर 2021 से दो मैच की सीरीज का पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुरू हुआ। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय टीम इंडिया का स्कोर 84 ओवर में 4 विकेट पर 258 रन था। खराब रोशनी के चलते जल्दी खेल खत्म करना पड़ा।
अंपायर्स ने जिस समय खेल खत्म होने की घोषणा की, उस समय डेब्यू मैन श्रेयस अय्यर 75 और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 208 गेंद में 113 रन की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले टी ब्रेक के समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 154 रन था। तब तक श्रेयस अय्यर ने 17 और रविंद्र जडेजा ने 6 रन बनाए थे।
इससे पहले भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। श्रेयस अय्यर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। टिम साउदी ने चेतेश्वर पुजारा (26) का विकेट अपने नाम किया।
शुभमन गिल ने अपना चौथा टेस्ट अर्धशतक जड़ते हुए शुरुआत में भारतीय पारी को संभाला, लेकिन दूसरे सेशन के पहले ओवर में ही वह जैमीसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। कप्तान अजिंक्य रहाणे (35) रन बनाकर काइल जैमीसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।
न्यूजीलैंड की टीम आखिरी बार भारत में टेस्ट मैच 1988 में जीती थी। वहीं कुल सिर्फ दो टेस्ट मैच कीवी टीम भारत में जीत पाई है। हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच कुल 34 टेस्ट मैच खेले गए हैं। जिसमें से 16 बार भारत जीता है और कीवी टीम सिर्फ दो बार जबकि 16 टेस्ट मैच ड्रॉ भी हुए हैं।
इसके अलावा ओवरऑल दोनों टीमों के बीच 60 टेस्ट मैच हुए हैं जिसमें से 21 भारत जीता है और 13 बार न्यूजीलैंड को जीत मिली है। जबकि 26 टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रॉ खेले गए हैं।
33 साल से न्यूजीलैंड की टीम भारतीय सरजमीं पर कोई भी टेस्ट मैच जीत नहीं पाई है। लेकिन ये कीवी टीम औरों से अलग है और हाल ही में न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मात दी थी। वहीं भारत कई सीनियर खिलाड़ियों के बिना मैदान पर उतर रहा है।
New Zealand in India, 2 Test Series, 2021
India
345(111.1)& 234/7dec
New Zealand
296(142.3)& 165/9(98.0)
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
India drew with New Zealand
साल 2001 से यह केवल दूसरा मौक़ा है, जब भारत में किसी दिन स्पिनर्स ने 50 से अधिक ओवर डाले और सफलता उनके हाथ नहीं लगी।
रवींद्र जडेजा ने 99 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इससे पहले शुभमन गिल और डेब्यूटेंट श्रेयस अय्यर ने भी अपने अर्धशतक पूरे किए। अय्यर और जडेजा ने अभी तक 5वें विकेट के लिए 107 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है। भारत का स्कोर 83 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 252 रन है।
भारतीय टीम के लिए कानपुर टेस्ट में श्रेयस अय्यर डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी बने। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली टेस्ट पारी में ही अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 94 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया और भारतीय मध्यक्रम को बल प्रदान किया। भारत ने अभी तक 4 विकेट पर 202 रन बना लिए हैं। जडेजा और अय्यर ने अब तक 5वें विकेट के लिए 57 रन जोड़ लिए हैं।
भारतीय टीम के लिए कानपुर टेस्ट के पहले दिन का दूसरा सत्र अच्छा नहीं जा रहा है। एक साझेदारी जहां आगे बढ़ती दिखती है वहीं विकेट गिर जाता है। कप्तान अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उनका विकेट लेकर काइल जैमीसन ने अपनी तीसरा सफलता हासिल की। 145 रनों पर भारत ने चौथा विकेट गंवाया।
भारत ने 106 रनों पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। सेट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्हें टिम साउदी ने विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया। साउदी ने टेस्ट मैच में चौथी बार पुजारा का विकेट लिया है। इससे पहले लंच के बाद शुभमन गिल पहले ओवर में ही 52 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए थे। काइल जैमीसन ने दो विकेट झटके हैं।
लंच तक 52 रन बनाकर नाबाद रहे शुभमन गिल ने लंच के बाद पहले ओवर में ही अपना विकेट गंवा दिया। काइल जैमीसन ने अपना दूसरा विकेट लेते हुए उन्हें वापस पवेलियन भेजा। इससे पहले पारी के 8वें ओवर में जैमीसन ने मयंक अग्रवाल को 13 रनों पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट करवाया था। भारत ने 82 रनों पर अपना दूसरा विकेट गंवाया।
मयंक अग्रवाल का विकेट शुरुआत में गंवाने के बाद शुभमन गिल ने पारी को संभाला और तेजी से रन भी बनाए। उन्होंने 81 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दूसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा के साथ अभी तक वे करीब 60 रनों की साझेदारी कर चुके हैं। इससे पहले जैमीसन ने मयंक को 13 रनों पर आउट कर वापस पवेलियन भेजा था।
भारतीय टीम को पारी के 8वें ओवर में काइल जैमीसन ने पहला झटका दिया है। सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। मयंक के साथ शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी और वे अभी 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। कप्तान रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिन रविंद्र, काइल जैमिसन, टिम साउदी, अजाज पटेल, विल सोमरविल।
भारत: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिद्दिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव।
इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1/HD पर अंग्रेजी में और स्टार स्पोर्ट्स 3/HD पर हिंदी में देख सकते हैं। साथ ही हॉटस्टार पर आप इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। इसके अलावा अन्य लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहे सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर इससे पहले 22 टेस्ट मैचों का आयोजन हो चुका है। आखिरी बार 2016 में यहां टेस्ट मैच हुआ था जिसमें सेम दोनों टीमें ही आमने-सामने थीं। इस मैच की शुरुआत सुबह 9.30 बजे से होगी और टॉस का वक्त है सुबह 9 बजे।