India vs New Zealand 1st test: कानपुर टेस्ट आखिरकार ड्रॉ हो गया है। भारतीय गेंदबाजों की कड़ी मेहनत के बावजूद भाग्य ने टीम इंडिया का साथ नहीं दिया और जीत अजिंक्य रहाणे की इस टीम से महज एक विकेट दूर रहे गई। रवींद्र जडेजा ने 4 और रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया लेकिन रचिन रविंद्र और 11वें नंबर के खिलाड़ी एजाज पटेल के डिफेंस ने न्यूजीलैंड को हार से बचा लिया।
खराब रोशनी के चलते ओवर नहीं बढ़ सके और कानपुर टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। भारतीय टीम जीत से एक विकेट दूर रहे गई। भारत की जीत में बाधा बने न्यूजीलैंड के डेब्यूटेंट खिलाड़ी रचिन रविंद्र जिन्होंने 91 गेंदों का सामना किया और नाबाद 18 रन बनाए। 11वें नंबर के खिलाड़ी एजाज पटेल भी 23 गेंद खेलकर नाबाद रहे और अपनी टीम को हार से बचाया।
चायकाल तक न्यूजीलैंड का स्कोर था 125 रन पर चार विकेट। इसके बाद आखिरी सत्र में भारतीय स्पिनर्स की फिरकी में कीवी बल्लेबाज उलझ गए। सबकुछ सही था लेकिन आखिरी के आधे घंटे में रचिन और एजाज ने भारत से जीत छीन कर मैच को ड्रॉ करवा लिया।
भारत ने कल अपनी पारी को 234 पर घोषित करते हुए मेहमानों को 284 का टार्गेट दिया था। भारत में कभी भी 276 से ज्यादा का लक्ष्य विदेशी टीम चौथी पारी में चेज नहीं कर पाई है। इस मैच में 170 रन कुल बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें इसके लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पिता ने सचिन और द्रविड़ पर रखा था नाम, अब भारतवंशी ने ही छीनी टीम इंडिया से जीत
दूसरी पारी में भारत को श्रेयस अय्यर (65), अश्विन (32) और रिद्दिमान साहा (61 नाबाद) ने 51 रन पर 5 विकेट की स्थिती से उबारा था। इसके बाद टीम का स्कोर 234 तक पहुंचाने में इन खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा था। अय्यर ने पहली पारी में भी 105 रन बनाए थे और डेब्यू टेस्ट में वे शतक बनाने वाले 16वें भारतीय बने थे।
New Zealand in India, 2 Test Series, 2021
India
345(111.1)& 234/7dec
New Zealand
296(142.3)& 165/9(98.0)
Match Ended ( Day 5 – 1st Test )
India drew with New Zealand
भारतीय स्पिनर्स की शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन बेकार हो गया है। खराब रोशनी के चलते ओवर नहीं बढ़ सके और कानपुर टेस्ट मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। भारतीय टीम जीत से एक विकेट दूर रहे गई। भारत की जीत में बाधा बने न्यूजीलैंड के डेब्यूटेंट खिलाड़ी रचिन रविंद्र जिन्होंने 91 गेंदों का सामना किया और नाबाद 18 रन बनाए। 11वें नंबर के खिलाड़ी एजाज पटेल भी 23 गेंद खेलकर नाबाद रहे और अपनी टीम को हार से बचाया।
रवींद्र जडेजा ने काइल जैमिसन को 5 रन पर आउट कर भारत को 8वीं सफलता दिलाई है। अब सिर्फ 8 ओवर का खेल बचा है और भारत को जीत के लिए 2 विकेट की जरूरत है। अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव को भी 1-1 सफलता मिली है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपना तीसरा विकेट लेकर न्यूजीलैंड को 7वां झटका दिया है। टॉम ब्लंडेल 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए। 79 ओवर का खेल हो चुका है और अब 16 ओवर और बाकी हैं। भारत को जीत के लिए अब तीन और विकेट की जरूरत है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य मिला था।
अक्षर पटेल ने चायकाल के बाद अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही भारत को 5वीं सफलता दिला दी थी। इसके कुछ ओवर बाद ही रवींद्र जडेजा ने दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण विकेट लेते हुए कप्तान केन विलियमसन को वापस पवेलियन भेजा। भारत को ये छठी सफलता मिली और अब टीम इंडिया जीत से 4 विकेट दूर है। इससे पहले जडेजा ने टेलर को आउट किया था।
अक्षर पटेल ने चायकाल के बाद अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही भारत को 5वीं सफलता दिला दी है। 126 रनों पर न्यूजीलैंड को हेनरी निकोल्स (1) के रूप में झटका लगा। भारत अब जीत से 5 विकेट दूर है। वहीं कीवी टीम को मैच जीतने के लिए 284 का लक्ष्य हासिल करना होगा। कप्तान केन विलियमसन अभी क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत को चौथी और बड़ी सफलता रवींद्र जडेजा ने दिलवा दी है। उन्होंने सीनियर खिलाड़ी रॉस टेलर को सिर्फ 2 र पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत जीत से अभी 6 विकेट दूर है और न्यूजीलैंड का स्कोर है 125 रन पर चार विकेट। मेहमान टीम को जीतना है तो 284 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा।
रविचंद्रन अश्विन ने भारत को तीसरी सफलता दिलाते हुए सेट बल्लेबाज टॉम लैथम को 52 रनों पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। भारत को 118 रनों पर ये सफलता मिली। इसी के साथ भारत अब जीत से 7 विकेट दूर है वहीं न्यूजीलैंड को 166 रनों की जरूरत है। इस विकेट के साथ अश्विन ने हरभजन सिंह (417) को टेस्ट विकेट के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
उमेश यादव ने लंच के बाद पहली गेंद पर ही भारत को दूसरी सफलता दिला दी है। उन्होंने विलियम समरविल को 36 रन पर वापस पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है। भारत जीत से अब 8 विकेट दूर है वहीं न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी भी 205 रनों की जरूरत है। कप्तान केन विलियमसन अब टॉम लैथम का साथ देने मैदान पर आ गए हैं।
कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन न्यूजीलैंड ने पहले सत्र में अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया है। 284 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड का पहला विकेट चौथे दिन ही गिर गया था। आज के दिन की शुरुआत मेहमान टीम ने एक विकेट पर 4 रन से आगे की थी। लेकिन लंच तक ये स्कोर है एक ही विकेट पर 79 रन। टॉम लैथम (35), विलियम समरविल (36) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं।
कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन का खेल जारी है। मेहमान टीम को जीत के लिए 284 रनों का टार्गेट मिला है। भारत ने एक विकेट चौथे दिन ले लिया था लेकिन पांचवे दिन अभी दूसरे विकेट की तलाश है। टॉम लैथम और नाइट वॉचमैन के तौर पर आए समरविल क्रीज पर डटे हैं। आज 13 ओवर का खेल हो चुका है लेकिन अभी तक भारत को विकेट नहीं मिला है।
कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन का खेल शुरू हो गया है। रविचंद्रन अश्विन ने पहला ओवर फेंका। आज के मैच की पहली गेंद पर ही इशांत शर्मा के चोट लग गई और वे फील्ड से बाहर चले गए। न्यूजीलैंड का स्कोर है एक विकेट के नुकसान पर 5 रन। मेहमान टीम को 284 रनों का लक्ष्य हासिल करना है और मेजबानों को जीत के लिए 9 विकेट की जरूरत है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी कानपुर टेस्ट के आखिरी दिन का खेल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। ये मुकाबला कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं। लाइव अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।
भारत को कानपुर टेस्ट जीतने के लिए 9 विकेट लेने होंगे। चौथे दिन के अंत तक टॉम लैथम 2 पर नाबाद थे वहीं उनके साथ मौजूद नाइट वॉचमैन सोमरविल को अभी खाता खोलना है। चौथे दिन के आखिरी क्षणों में अश्विन ने विल यंग को वापस पवेलियन भेज कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया था।